दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. स्पीकर राम निवास गोयल (Speaker Ram Niwas Goel) ने भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा (BJP MLA Om Prakash Sharma) को आप विधायकों (AAP MLA) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के लिए एक दिन के लिए निलंबित कर दिया.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पीकर ने भाजपा के विधायकों विजेंद्र गुप्ता (Vijender Gupta) और अनिल बाजपेयी (Anil Bajpai) को उनके आदेशों को न मानने और सदन को चलने नहीं देने के लिए मार्शल के द्वारा बाहर निकलवा दिया. इतना ही नहीं स्पीकर ने कहा, केंद्र सरकार द्वारा विधानसभा की कमेटियों का अधिकार छीना गया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
भाजपा विधायकों को सिर्फ 20 मिनट मिलेंगे
स्पीकर ने कहा, रूल 280 के तहत, सदन की दो घंटे की कार्यवाही प्रश्नकाल और विशेष उल्लेख के लिए समर्पित होगी। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टियों के विधायकों को सत्र के दौरान 160 मिनट जबकि भाजपा विधायकों 20 मिनट बोलने का समय दिया जाएगा.
स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा, वे विपक्ष के विधायकों को 20 मिनट से ज्यादा 1 सेकंड भी नहीं बोलने देंगे. उन्होंने दुख जताया कि भाजपा विधायकों ने सदन की समितियों की शक्तियों के बंटवारे का विरोध नहीं किया.
सदन में हुआ जमकर हंगामा
गुरुवार को मॉनसून सत्र के पहले दिन जमकर हंगामा हुआ. कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने प्रश्नकाल के दौरान सुनवाई की मांग की. इसके बाद कुछ विधायक वेल में आ गए. इसके विरोध में आप के विधायक भी वेल में जा पहुंचे. इसके चलते सदन में हंगामे जैसी नौबत आ गई.
स्पीकर ने भाजपा विधायकों से सीट पर लौटने के लिए कहा, लेकिन भाजपा के विधायक नहीं लौटे. इसके बाद स्पीकर ने मार्शल द्वारा भाजपा विधायकों को बाहर करवा दिया.
स्पीकर ने शर्मा से माफी मांगने के लिए कहा
हंगामे के दौरान ओम प्रकाश शर्मा ने आप विधायकों के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और उन्हें सीमाओं में रहने के लिए कहा. इस पर स्पीकर ने शर्मा से सदन में माफी मांगने के लिए कहा. लेकिन भाजपा विधायक ने माफी नहीं मांगी. इसके बाद स्पीकर ने उन्हें एक दिन के लिए निलंबित कर दिया.
ओम प्रकाश शर्मा ने आप विधायक के खिलाफ शिकायत की
उधर, दिल्ली विश्वास नगर विधानसभा से भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में आप विधायक अब्दुल रहमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया है कि विधानसभा सत्र के दौरान जब वो सदन में बोल रहे थे तो आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने उन्हें न सिर्फ बोलने से रोका बल्कि धमकी भी दी. उन्होंने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.