scorecardresearch
 

दिल्ली विधानसभा सत्र आज से, सदन में विपक्ष का चेहरा बने रामवीर बिधूडी

दिल्ली विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जिसमें निर्वाचित विधायक को प्रोटेम स्पीकर शोएब इकबाल शपथ दिलाएंगे. वहीं, बीजेपी ने बदरपुर सीट से विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी को प्रतिपक्ष का नेता चुना गया है. विधायकों की शपथ के बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुना जाना है.

Advertisement
X
दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता चुने गए रामवीर सिंह बिधूड़ी
दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता चुने गए रामवीर सिंह बिधूड़ी

  • दिल्ली विधानसभा सत्र आज से शुरू
  • रामवीर सिंह बिधूड़ी विपक्ष के नेता

दिल्ली विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो तीन दिनों तक चलेगा. केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र है. AAP विधायक शोएब इकबाल को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है, जो निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. वहीं, सदन में विपक्ष का चेहरा बीजेपी के विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी को चुना गया है.

विधानसभा सत्र के आगाज से पहले दिल्ली की बदरपुर सीट से चौथी बार विधायक बने रामवीर सिंह बिधूड़ी को प्रतिपक्ष का नेता बनाया गया है. इस बार विजेद्र गुप्ता की जगह बिधूड़ी को बीजेपी ने सदन में अपना नेता चुना है, जो विधानसभा में पार्टी की आवाज को बुलंद करेंगे. बिधूड़ी को चुनकर बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है.

Advertisement

दिल्ली की सातवीं विधानसभा का हाल में गठन हुआ जिसमें 70 सदस्यीय सदन में आम आदमी पार्टी के 62 और बीजेपी के 8 विधायक जीतकर आए हैं. विधानसभा सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर शोएब इकबाल शपथ दिलाएंगे. शोएब मटिया महल क्षेत्र से छठी बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं. वही विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

ये भी पढें: दिल्लीः BJP में सिर फुटौव्वल, रविन्द्र गुप्ता बोले- खुद की समीक्षा करे नेतृत्व

विधानसभा सत्र के आगाज के पहले विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. माना जा रहा है कि जिस तरह से सभी मंत्रियों को दोबारा जिम्मेदारी दी गई है ठीक उसी तरह विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल भी अपने पद पर बने रहने की संभावना है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत तीन-चार प्रस्ताव रामनिवास गोयल को अध्यक्ष बनाने के लिए मिले हैं, हालांकि, पार्टी की तरफ से अभी किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है.

Advertisement
Advertisement