scorecardresearch
 

विधानसभा में AAP विधायक ने मांगी मंत्रियों के विदेशी दौरों की जानकारी

उन्होंने इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में सामान्य प्रशासन मंत्री (GAD) गोपाल राय से सवाल पूछा है. इसमें पिछले 20 सालों की हर एक विदेशी यात्रा की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी ने दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों के विदेशी दौरों की जानकारी मांगी है. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में सामान्य प्रशासन मंत्री (GAD) गोपाल राय से सवाल पूछा है. इसमें पिछले 20 सालों की हर एक विदेशी यात्रा की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है.

विदेशी दौरों पर AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी द्वारा पूछे गए 4 सवाल -

1. दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों के विदेशी दौरों के क्या नियम हैं?

2. पिछले 20 सालों में दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों के विदेशी दौरों की सिलसिलेवार जानकारी क्या है?

3. दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों के विदेशी दौरों में उनके साथ जाने वाले अधिकारियों के नाम, विदेशी दौरों से वापिस आने की तारीख, जिन शहरों और देशों का दौरा किया गया, उनके नाम सहित हर वर्ष की जानकारी क्या है?

Advertisement

4. पिछले 20 सालों में हर एक दौरे पर कुल कितना खर्चा किया गया?

हालांकि हैरानी की बात ये है कि हर एक सवाल की जानकारी सही तरीके से नहीं दी गई है. जवाब में बताया गया कि मंत्रियो और विधायकों की विदेशी यात्राओं पर दिल्ली सरकार के अलग अलग विभागों से जानकारी इकट्ठी की जा रही है और जानकारी मिलने के बाद इसे सदन में रखा जाएगा.

बीजेपी ने सरकार को घेरा

विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने इस मुद्दे पर कहा कि केजरीवाल सरकार मंत्रियों और विधायकों के विदेशी दौरों की जानकारी देने से कतरा रही है. लगता है कि वह इसके जवाब देने से पैदा होने वाली शर्मनाक स्थिति से बचना चाहती है. उन्होंने कहा कि आज सरकार से जब यह प्रश्न पूछा गया कि मंत्रियों और विधायकों के विदेशी दौरों के संबंध में क्या नियम और अधिनियम हैं, तब सरकार ने जानकारी देने के स्थान पर उत्तर दिया कि सरकार जानकारी एकत्रित कर रही है.

उन्होंने कहा कि यह विषय और भी गंभीर हो जाता है कि जब सरकार पर गंभीर आरोप लग चुके हैं कि उसके अनेक मंत्री बिना उपराज्यपाल की अनुमति के विदेश यात्रा कर चुके हैं. इन यात्राओं पर भारी भरकम खर्चा भी आया था,  इसके लिए सरकार की आलोचना हुई थी.

Advertisement
Advertisement