दिल्ली में आने वाले कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच दिल्ली में कांग्रेस अब आम आदमी पार्टी के खिलाफ अभियान शुरू करेगी. आम आदमी पार्टी के I Love Kejriwal के खिलाफ कांग्रेस Auto अभियान शुरू करेगी. इस क्रम में कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली के ऑटो संगठनों से भी मुलाकात की है. साथ ही कांग्रेस ने 'बहुत हुआ फर्जीवाड़ा, हमें चाहिए कांग्रेस दुबारा' का नारा भी दिया है.
दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक नए कैंपेन इन दिनों चर्चा में है. पार्टी ने जनता से जुड़ने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम से I Love Kejriwal कैंपेन लॉन्च किया है. इस कैंपेन के तहत ऑटो रिक्शा के पीछे I Love Kejriwal लगाए जाएंगे और जनता के बीच पैम्फलेट बांटे जाएंगे.
दिलचस्प बात है कि दिल्ली की सत्ता में 70 में से 67 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी अन्य राजनीतिक दलों के मुकाबले चुनावी कैंपेन का आगाज कर चुकी है. आम आदमी पार्टी ने I Love Kejriwal कैंपेन से जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल नंबर 9871010101 भी जारी किया है.