scorecardresearch
 

डेंगू से निपटने के लिए केजरीवाल ने दिल्ली के RWA को 5 मंत्र, एक पर विवाद की आशंका

डेंगू के खिलाफ दस हफ्ते, दस बजे, दस मिनट अभियान में अब दिल्ली के सभी RWA भी सहयोग करेंगे. इसके लिए दिल्ली सरकार और सभी RWA का संवाद सम्मेलन आयोजित किया गया. मंगलवार को हुए इस सम्मेलन में RWA की जिम्मेदारी तय की गई. इसके तहत सरकार और RWA के बीच एक एग्रीमेंट होगा. साथ ही RWA को डेंगू खत्म करने के लिए पांच काम सौंपे गए हैं.

Advertisement
X
सम्मेलन के दैरान बोलते हुए अरविंद केजरीवाल
सम्मेलन के दैरान बोलते हुए अरविंद केजरीवाल

  • RWA को डेंगू खत्म करने के लिए पांच काम सौंपे गए हैं
  • डेंगू के खिलाफ अभियान में दिल्ली के सभी RWA भी सहयोग करेंगे

डेंगू के खिलाफ दस हफ्ते, दस बजे, दस मिनट अभियान में अब दिल्ली के सभी RWA भी सहयोग करेंगे. इसके लिए दिल्ली सरकार और सभी RWA का संवाद सम्मेलन आयोजित किया गया. मंगलवार को हुए इस सम्मेलन में RWA की जिम्मेदारी तय की गई. इसके तहत सरकार और RWA के बीच एक एग्रीमेंट होगा. साथ ही RWA को डेंगू खत्म करने के लिए पांच काम सौंपे गए हैं.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हर RWA को दिए पांच काम

-सरकार की तरफ से डेंगू से बचाव के उपाय बताते छपवाए पर्चों को घर-घर तक पहुंचाना

-हर घर तक डेंगू मुक्त स्टिकर पहुंचाना जिस पर लिखा है ‘यह घर डेंगू से मुक्त है’

Advertisement

-सभी वॉट्सऐप ग्रुप पर मैसेज डालकर रविवार को घर में साफ जमा पानी बदलने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना

-हर RWA को सर्कुलर जारी कर हर रविवार को सुबह दस बजे घर की जांच करने को कहना

-RWA पदाधिकारियों को अपने घर की जांच के बाद अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को घर में जमा पानी चेक करने के लिए कहना

जो स्टिकर घरों पर चिपकाने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए हैं उस स्टिकर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर भी है. ऐसे में माना जा रहा है दिल्ली में चुनाव से पहले यह स्टिकर राजनीतिक चर्चा का विषय बन सकता है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "पूरी सरकारी मशीनरी लगाकर भी दिल्ली के चप्पे पर नजर नहीं रख सकती. यह करना है तो दिल्ली के हर व्यक्ति को सचेत होना होगा. पिछले पांच साल में डेंगू कम हुआ है. इससे साबित होता है कि दिल्ली के लोग सचेत हुए हैं. पिछले साल मुझे और मेरे परिवार को डेंगू हुआ था. इस कारण मुख्यमंत्री की मुहिम प्रारंभ हुई तो मुझे काफी खुशी हुई. मैं अब हर रविवार अपने घर की जांच करता हूं."

मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस अभियान को विभिन्न हस्तियों और राजनीतिक नेताओं की ओर से समर्थन मिला है. जिसमें तापसी पन्नू, इमरान हाशमी, राहुल देव, महेश भट्ट और कपिल देव जैसी हस्तियां भी शामिल हैं. इन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एंटी डेंगू अभियान को बढ़ावा दिया. सीएम के अनुरोध पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी अभियान के समर्थन में अपने आधिकारिक निवास का निरीक्षण किया और डीडीए, वीसी और दिल्ली पुलिस आयुक्त को अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "2015 में डेंगू से 60 मौतें हुई थीं. 1500 केस सामने आए थे. 2018 में 2700 केस सामने आए. मुझे डॉक्टरों ने बताया कि डेंगू 3-4 साल बाद फिर सिर उठाता है. इसी कारण इस साल डेंगू के खिलाफ महा अभियान शुरू किया गया है."

Advertisement
Advertisement