scorecardresearch
 

दिल्ली: अक्षरधाम मंदिर के पास बस और ऑटो की भिडंत, 3 लोग घायल

दिल्ली में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. यहां अक्षरधाम मंदिर के पास बस और ऑटो की भिडंत हो गई. हादसे में 3 लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
अक्षरधाम मंदिर के पास हुआ हादसा( फोटो- अनुज मिश्रा)
अक्षरधाम मंदिर के पास हुआ हादसा( फोटो- अनुज मिश्रा)

  • अक्षरधाम मंदिर के पास हुआ हादसा
  • सड़क हादसे में 3 लोग हुए घायल

देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. यहां अक्षरधाम मंदिर के पास बस और ऑटो की भिडंत हो गई. हादसे में 3 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने कहा कि शाम 5 बजे के आसपास पीसीआर को एनएच 24 पर सड़क हादसे की कॉल आई. मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि एक बस और ऑटो की टक्कर हुई है. बस से टक्कर के बाद ऑटो ने तीन और गाड़ियों को टक्कर मारी. इस हादसे में कुल 7 गाड़ियां आपस में भिड़ीं. इसमें 3 लोग घायल हो गए.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भी भीषण सड़क हादसा हुआ. अमरोहा से पिलखुआ की ओर जा रही एक कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई. हाफिजपुर के सोना पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, थाना हाफिजपुर के सोना पेट्रोल पंप के पास हाईवे-9 पर एक ट्रक खड़ा था. उधर मुरादाबाद की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी. उसने सड़क पर खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि कार ट्रक के अंदर घुस गई और कार सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को गाड़ी के अंदर से निकाला. पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शवों की शिनाख्त की जा रही है. अभी तक इनके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
Advertisement