दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह आई भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (दिल्ली एयरपोर्ट) के टर्मिनल 1 पर बना एक कैनोपी (छाया के लिए बनाया गया छत) ढह गया. यह घटना बारिश के पानी के अत्यधिक दबाव के कारण हुई, जिसे एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो में दिख रहा है कि बारिश के पानी ने कैनोपी के बीच बने कटोरे जैसे ढांचे में जमा होकर उसे फाड़ दिया. इसके बाद पानी भरभराकर नीचे गिरता दिखा. केरल कांग्रेस ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, 'बूंदाबांदी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर विकास बह गया..'
कई उड़ानों में देरी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही दिल्ली और आस-पास के इलाकों में तेज़ आंधी, बारिश और 60 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी थी. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव और उड़ानों में देरी की खबरें भी सामने आईं.
DIAL का आया बयान
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, 'यह घटना अत्यधिक बारिश की वजह से हुई. टर्मिनल 1 के अराइवल एरिया में बाहरी टेन्साइल फैब्रिक ने पानी के दबाव के चलते खुद को एडजस्ट किया, जिससे पानी निकल पाया. किसी भी स्ट्रक्चर को नुकसान नहीं पहुंचा.'

डीआईएएल ने आगे बताया कि ग्राउंड टीमों ने तुरंत काम कर हालात सामान्य कर दिए, जिससे यात्रियों को कम से कम असुविधा हुई.
टर्मिनल 1 की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी
गौरतलब है कि जून 2024 में भी टर्मिनल 1 की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हुए थे. उस समय भी भारी बारिश ही कारण बनी थी. घटना के बाद टर्मिनल 1 से कई उड़ानें रद्द कर दी गईं और कई अन्य सेवाओं को दूसरे टर्मिनलों पर ट्रांसफर कर दिया गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के राज्यों में धूल भरी आंधी के बाद आंधी और बारिश की भविष्यवाणी की थी, साथ ही 60 से 100 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने वाली तेज हवाएं भी चल सकती हैं.