दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम हरकत में आ गया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने प्रदूषण फैलाने वाली 63 फैक्ट्रीज को सील कर दिया है. बता दें ये फैक्ट्रियां रोक के बावजूद चोरी छिपे काम कर प्रदूषण फैला रही थीं.
उत्तरी नगर निगम लगातार चोरी से चलाई जा रही अवैध फैक्ट्रीज की पहचान कर रही है. इसी को लेकर दिल्ली के बीदोपुरा और रैगरपुर में चोरी छिपे चलाई जा रही 103 फैक्ट्रीज की पहचान की गई थी, जिसमें 63 को सील किया गया और बाकी 40 को शो कॉज नोटिस दिए गया है. नगर निगम ने इन्हें 48 घंटे के अंदर खाली करने को कहा है.

दअरसल जिनपर कार्रवाई की गई है वहां सोने की रंगाई एसिड से किया जा रहा था, जोकि वायु प्रदूषण का कारण है. इससे पहले भी उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने करोल बाग में भी इसी तरह की 32 यूनिट्स पकड़ी थी जिसे सील कर दिया था.

वहीं अक्टूबर में भी उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से फैक्ट्रियों और गोदाम को सील कर दिया गया था. इनमें प्लास्टिक, रबर और रसायनों का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा था. मुंडका, घेवरा, निलोठी, स्वर्ण पार्क, टिकरी कलां, पुट खुर्द, शाहबाद, दौलतपुर में नियमों की अनदेखी करने वाली 219 फैक्ट्रियां और गोदाम सील किए गए थे.