scorecardresearch
 

दिल्ली के तीनों मेयरों को रोज कचरे की तस्वीरें भेजेगी AAP

स्वच्छता के लिए अपनी पहल को आगे बढ़ाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को कहा कि वह दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से ली गई कचरे की तस्वीरों को राजधानी दिल्ली के तीनों नगर निगमों के मेयरों को रोज भेजेगी.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो

स्वच्छता के लिए अपनी पहल को आगे बढ़ाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को कहा कि वह दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से ली गई कचरे की तस्वीरों को राजधानी दिल्ली के तीनों नगर निगमों के मेयरों को रोज भेजेगी.

पार्टी ने कहा कि आगे वह दिल्लीवासियों द्वारा उसकी वेबसाइट पर साझा की जाने वाली तस्वीरों को अपडेट करती रहेगी और बाद में उनसे संपर्क कर देखेगी कि स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने उनकी शिकायतों का संज्ञान लिया या नहीं.

AAP ने कहा, ‘पार्टी अब रोजाना सफाई की जमीनी हकीकत की तस्वीरें दिल्ली के तीनों मेयरों को भेजेगी.’ AAP के प्रवक्ता ने कहा, ‘लोग व्हाट्सएप पर भी इन तीनों विकल्पों में से किसी भी एक विकल्प को चुनकर 8588833540 पर तस्वीरें भेज सकते हैं.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा की थी और AAP ने भी कहा था कि वह दो अक्टूबर से राजधानी में सफाई अभियान शुरू करेगी.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement