चुनावों में लगातार मिल रही हार के बाद आम आदमी पार्टी में मचे घमासान के बीच रविवार को प्रस्तावित AAP की पीएसी की बैठक रद्द हो गई है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी के भीतर कलह के चलते इस बैठक को रद्द करना पड़ा है. गौरतलब है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर AAP की बैठक होनी थी, जिसे रद्द कर दिया गया है.
कुमार विश्वास ने उठाए थे सवाल
इससे पहले 'आज तक' से खास बातचीत में पार्टी के बड़े नेता कुमार विश्वास ने पार्टी की गलतियों को चुनाव में मिली हार के लिए जिम्मेदार बताया था. इसके साथ ही पार्टी के कामकाज के तरीकों पर कई गंभीर सवाल उठाए थे. वहीं सीएम केजरीवाल ने भी शनिवार को पार्टी की हार पर कुछ गलतियों का जिक्र किया था.
कुछ भी बोलने से बच रहे हैं नेता
जाहिर है कुमार के बयानों के बाद आम आदमी पार्टी के भीतर मचे बवाल अब सामने आ चुके हैं. सूत्रों की मानें तो गुरुवार को हुई पीएसी की बैठक में काफी हंगामा हुआ था. पार्टी नेता कुमार विश्वास और आशुतोष समेत कई नेताओं ने अपने कड़े तेवर पीएसी को दिखाए. हालांकि पीएसी की बैठक में हुए बवाल पर सभी नेता खामोश हैं और इसे पार्टी का अंदरूनी मामला बताकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
इसलिए टाली गई पीएसी बैठक
सूत्रों से पता चला है कि उसी पीएसी की बैठक के बाद सभी मतभेद खुल कर सामने आ गए. रविवार को प्रस्तावित पीएसी की बैठक में पार्टी को हार की समीक्षा के साथ नेतृत्व और आगामी राज्यों में पार्टी के चुनाव लड़ने के सभी पहलुओं पर चर्चा होनी थी. लेकिन फिलहाल पार्टी के अंदर दोबारा ऐसी स्थिति ना बने इसके चलते पार्टी ने अपनी सबसे महत्वपूर्ण पीएसी की बैठक को फिलहाल कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है.