आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शॉपिंग मॉल्स और प्राइवेट अस्पतालों में पार्किंग शुल्क लिए जाने का विरोध किया है. 'आप' नेता दिलीप पांडेय ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) में बीजेपी के नेताओं और अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष प्रवीण कुमार का आरोप है कि दक्षिण दिल्ली के अंतर्गत आने वाले मॉल और अस्पताल एसडीएमसी के पब्लिक नोटिस का लगातार उल्लंघन करते हुए ना केवल पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं बल्कि पार्किंग एरिया में व्यावसायिक गतिविधियां भी चला रहे हैं जो एसडीएमसी नियमों के विरुद्ध है.
आम आदमी पार्टी का कहना है कि पूरे मामले में आयुक्त से कई बार लिखित में शिकायत भी गई है लेकिन एसडीएमसी कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही. पार्किंग शुल्क लिए जाने के मुद्दे पर सदन में 'आप' पार्षद हंगामा भी कर चुके हैं.
पार्किंग चार्ज वसूले जाने के बाद एसडीएमसी कमिश्नर द्वारा जारी किए पब्लिक नोटिस की एक कॉपी पार्टी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा की है.
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि वसंत कुंज स्थित मॉल्स एसोसिएशन 2016 में एसडीएमसी के पब्लिक नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट गया था जहां हाईकोर्ट ने उन्हें ₹20 प्रति घंटा के हिसाब से पार्किंग शुल्क लिए जाने की अनुमति दी थी. ऐसे में एसडीएमसी यह विचार कर रही है कि क्या मॉल्स और अस्पताल में फ्री पार्किंग की व्यवस्था करते समय कोई कानूनी रुकावट तो नहीं है.
हालांकि पार्टी नेताओं के मुताबिक 19 फरवरी 2018 को दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व निगम पार्षद संजय पुरी की जनहित याचिका पर यह आदेश दिया था कि एसडीएमसी के अंतर्गत आने वाले शॉपिंग मॉल्स और अस्पताल जिनकी पार्किंग बेसमेंट में चल रही है वो किसी प्रकार का पार्किंग शुल्क वसूल नहीं कर सकते है.