scorecardresearch
 

दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने MCD पर लगाया 100 करोड़ के विज्ञापन घोटाले का आरोप

आम आदमी पार्टी के नेता सुजीत पवार ने सीबीआई को दी गई शिकायत में कहा गया है कि नगर निगम ने यूनीपोल के लाइसेंस देते वक्त सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस को भी तोड़ दिया है. कोर्ट के आदेश कहते हैं कि रेड लाइट पर यूनीपोल की इजाजत नहीं दी जाए इसके अलावा प्रत्येक यूनीपोल की एक दूसरे से दूरी कम से कम 75 मीटर होनी चाहिए.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-ANI)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-ANI)

  • नॉर्थ MCD में घोटाले का AAP ने लगाया आरोप
  • AAP ने CBI को दी लिखित शिकायत
दिल्ली की नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता सुजीत पवार ने सोमवार को सीबीआई मुख्यालय पहुंचकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों और नेताओं पर 100 करोड रुपए के विज्ञापन घोटाले में शामिल होने कि शिकायत दी.

सुजीत पवार ने अपनी शिकायत में कहा है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 550 यूनीपोल ही वैध है जबकि निगम के एरिया में इससे चार से पांच गुना अवैध रूप से यूनीपोल लगे हैं. जिनसे प्रति महीने हर यूनीपोल से 2 लाख का किराया आता है. ऐसे में यह पूरा पैसा नगर निगम में ना जाकर अधिकारियों और नेताओं की जेब में जाता है.

आम आदमी पार्टी के नेता सुजीत पवार ने सीबीआई को दी गई शिकायत में कहा गया है कि नगर निगम ने यूनीपोल के लाइसेंस देते वक्त सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस को भी तोड़ दिया है . कोर्ट के आदेश कहते हैं कि रेड लाइट पर यूनीपोल की इजाजत नहीं दी जाए. इसके अलावा प्रत्येक यूनीपोल की एक दूसरे से दूरी कम से कम 75 मीटर होनी चाहिए.

Advertisement

सुजीत का आरोप है कि इन सभी नियमों को ताक पर रखकर नॉर्थ एमसीडी में भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है. हालांकि इस पूरे मसले में नॉर्थ एमसीडी की तरफ से स्थाई समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश का कहना है कि यह सभी आंकड़े हवा-हवाई हैं. नगर निगम में प्रत्येक यूनीपोल का डाटा सुरक्षित है . हम इनके किसी भी आरोप पर टिप्पणी नहीं करना चाहते. बहरहाल दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में आम आदमी पार्टी अब नगर निगम के सहारे बीजेपी पर जम कर हमला कर रही है.

Advertisement
Advertisement