दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन यानी आज नेता विपक्ष आतिशी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान, AAP नेताओं ने रेखा गुप्ता सरकार पर डेटा चोरी का भी आरोप लगाया.
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा दिल्ली विधानसभा के सदन में भी हंगामा किया गया. उपराज्यपाल की स्पीच के दौरान AAP विधायक संजीव कुलदीप कुमार को सदन से बाहर किया गया.
आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों ने विरोध जताते हुए सदन से वर्कआउट किया.
'प्रदूषण पर जुमलेबाज़ी नहीं ठोस कार्रवाई चाहिए...'
पूर्व मुख्यमंत्री और AAP लीडर आतिशी ने लिखा, "दिल्ली गैस चैंबर बन चुकी है. बच्चे और बुज़ुर्ग बीमार पड़ रहे हैं लेकिन बीजेपी की चार-इंजन सरकार समाधान देने के बजाय AQI के आंकड़े मैनिपुलेट करने में लगी है."
उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा सत्र के पहले दिन इस आंख-कान मूंदे बैठी सरकार को जगाने के लिए हमने प्रदर्शन किया. दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं होगा. प्रदूषण पर जुमलेबाज़ी नहीं, ठोस और तुरंत कार्रवाई चाहिए. दिल्लीवालों की हर सांस की लड़ाई हम सड़क से लेकर सदन तक पूरी ताक़त से लड़ते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलों पर दिल्ली में बढ़ा सियासी संग्राम, आतिशी ने उठाई मुआवजे की मांग
'एक-एक क्षण का उपयोग दिल्ली के हित में...'
सेशन के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "आज शीतकालीन सत्र का पहला दिन है और मैं अभिनंदन करते हुए मैं यही कहना चाहूंगी कि पक्ष और विपक्ष सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करें और दिल्ली के बहुत ही महत्वपूर्ण विषयों पर रचनात्मक और सकारात्मक चर्चा यहां पर होनी चाहिए. सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठाएं."
विधानसभा का यह सत्र पॉलिसी और डिलीवरी के लिए बुलाया जाता है, जिसमें बहुत ही महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी. पॉल्यूशन जैसे विषय पर सभी विधायक सार्थक रूप में अपनी भूमिका निभाएं और दिल्ली को बेहतर समाधान देने के लिए हम सब काम करें.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में ₹94 पेट्रोल का रेट, चेक करें अन्य शहरों का आज का भाव
रेखा गुप्ता ने कहा, "दिल्ली के भविष्य और वर्तमान के लिए यह सत्र बहुत ही अहम है. हम सब की जिम्मेदारी है कि दिल्ली के हित में इसका एक-एक क्षण हम लोग उपयोग करें."
(सुशांत मेहरा के इनपुट के साथ)