मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में किसानों (Farmers) के संसद (Parliament) घेराव के ऐलान के मद्देनजर दिल्ली (Delhi) के सात मेट्रो स्टेशनों (Metro Stations) को अलर्ट (Alert) पर रखा गया है.
जरूरत पड़ने पर इन मेट्रो स्टेशनों को कभी भी बंद किया जा सकता है. इस संबंध में दिल्ली मेट्रो पुलिस ने डीएमआरसी को एक पत्र लिखा है. जिन मेट्रो स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है उनमें, जनपथ, लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, मंडी हाउस और उधोग भवन मेट्रो स्टेशन शामिल हैं.
इससे पहले रविवार को सिंघु बॉर्डर के पास मंत्रम बैंक्विट हॉल में हुई बैठक में ज्वाइंट सीपी और डीसीपी स्तर के अधिकारी मौजूद रहे थे. वहीं, किसानों की ओर से बैठक में 9 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल मौजूद था. आज तक को मिली मीटिंग की इनसाइड डिटेल्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने मीटिंग में जंतर मंतर पर, संसद के आस पास प्रोटेस्ट करने की इजाजत नहीं दी थी.
इसपर भी क्लिक करें- आज से संसद सत्र, किसान आंदोलन, कोरोना संकट और महंगाई...इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
मॉनसून सत्र में किसान संगठन जंतर मंतर पर किसान संसद का आयोजन करना चाहते हैं. किसान नेताओं से दिल्ली पुलिस ने कहा कि वो फिर से अपनी मांग पर सोचें. दिल्ली पुलिस ने DDMA गाइडलाइंस का हवाला दिया और कहा कि अभी पॉलिटिकल गैदरिंग की इजाजत नहीं है. इसलिए 200 लोगों के प्रोटेस्ट की इजाजत नहीं दी जा सकती है.
बता दें कि आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरु हुआ है. विपक्षी दल सरकार को कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मिस मैनेजमेंट, किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम और चीन के साथ सीमा पर गतिरोध जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी में हैं.