scorecardresearch
 

शादीपुर में एक फैक्‍टरी में आग, 6 की मौत, कई झुलसे

छोटी दीपावली पर शाम को दिल्ली के शादीपुर में लेदर के पर्स बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गयी, जिसमें 15 लोग बुरी तरह से झुलस गए जबकि 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement
X
लेदर के पर्स बनाने वाली फैक्टरी में आग
लेदर के पर्स बनाने वाली फैक्टरी में आग

दिल्ली के लिए दीपावली एक बार फिर डरावने अंदाज में सामने आयी है. छोटी दीपावली पर शाम को दिल्ली के शादीपुर में लेदर के पर्स बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गयी, जिसमें 15 लोग बुरी तरह से झुलस गए जबकि 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. शनिवार की शाम करीब छह बजे एक फैक्टरी की पहली मंजिल पर अचानक आग लग गई. जिस समय फैक्टरी में आग लगी, उस समय वहां 21 लोग काम कर रहे थे. तुरंत ही फायर ब्रिगेड को खबर दी गई. फायर अधिकारी के मुताबिक मौके पर फायर की 7 गाड़ियां पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

फैक्टरी में तेजी से आग फैल गई और लोगों को निकालने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा. कड़ी मशक्कत के बाद 21 लोगों को फायरकर्मियों ने फैक्टरी से बाहर निकाला और राममनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती करा दिया. 15 लोग गंभीर हालत में झख्मी है और इलाज के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 महिलाएं शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर की मौत दम घुटने के कारण हुई.

शादीपुर के न्यू पटेल नगर की इस फैक्टरी में अमूमन करीब 150 लोग काम करते हैं लेकिन अब इस फैक्टरी को कोंडली में शिफ्ट कर दिया गया था और पूरी तरह से शिफ्ट ना हो पाने के कारण ही इसमें शनिवार को करीब 21 लोग काम कर रहे थे, जिनमें से 6 की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है, लेकिन रिहायशी इलाके में इस फैक्टरी को एनओसी भी नहीं मिली थी जो प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाती है.

Advertisement
Advertisement