scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस की यातनाओं से युवक की मौत, सलाखों के पीछे आरोपी पुलिसकर्मी

दिल्ली पुलिस का जल्लाद जैसा चेहरा संभल के धनारी इलाके में देखने को मिला. दिल्ली पुलिस इस इलाके में ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार करने आई थी लेकिन अपनी क्रूरता और करतूत से खुद सलाखों के पीछे पहुंच गई.

Advertisement
X

दिल्ली पुलिस का जल्लाद जैसा चेहरा संभल के धनारी इलाके में देखने को मिला. दिल्ली पुलिस इस इलाके में ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार करने आई थी लेकिन अपनी क्रूरता और करतूत से खुद सलाखों के पीछे पहुंच गई.

धनारी थाना क्षेत्र के सुनवर इलाके में दिल्ली पुलिस की यातनाओं से खुशीराम (45) की मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर दिल्ली पुलिस के एक दरोगा सहित 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इतना ही नहीं जिन दो कारों में सवार होकर दिल्ली पुलिस की हत्यारी टीम आई थी और उस कार को भी कब्जे में ले लिया है.

खुशीराम मेहनत मजदूरी करता था. उसका कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है और जो मोटर साइकिल उसके पास थी वो मुरादाबाद नम्बर की थी, चोरी की नहीं थी. अचानक  सादा वर्दी में दो सफेद लक्जरी कारों में आई दिल्ली पुलिस की टीम ने खुशीराम के घर पर दबिश डाली और उनकी एक न सुनी और उसे कार में  डालकर ले गए.

Advertisement

खुशीराम को गांव के बाहर ले जाकर उसे इतनी यातनाएं दी गईं कि उसकी मौत हो गई. तब तक इलाके के लोगों ने सम्बंधित थाने पर सूचना दे दी और कार का पीछा किया. कुछ दूरी पर दिल्ली पुलिस की कार को लोगों ने घेर लिया और देखा तो कार के अन्दर खुशीराम मृत अवस्था में पड़ा था. इसी बीच थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई और गुस्साए ग्रामीणों से बचाकर कार सहित सभी को थाने ले आई.

फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिल्ली के पार्लियामेंट थाने के एक दरोगा सतीश चन्द्र, हेड कांस्टेबल विजय पाल, सिपाही प्रवीण, सतेंदर और संदीप को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Advertisement
Advertisement