दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. एक बार फिर रोहन जेटली ने बाजी मार ली है और एक बड़े अंतर से जीत हासिल की है. वे दूसरी बार डीडीसीए के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. उनके विरोधी वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह इस रेस में बुरी तरह पिछड़ गए और रोहन के नाम एक आसान जीत रही.
रोहन जेटली ने जीता डीडीसीए चुनाव
इस चुनाव में रोहन जेटली को 1658 वोट पड़े, वहीं विकास सिंह को मात्र 662 मत ही मिल पाए. ऐसे में रोहन ने दूसरी बार चुनात जीता तो है ही, उन्होंने इसे एकतरफा भी बना दिया. उनके अलावा डीडीसीए के सचिव के रूप में सिद्धार्थ एस वर्मा को चुन लिया गया है. वे एक प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रह चुके हैं और उनके पिता दिल्ली के सीएम पद पर भी विराजमान रहे थे. उनके खिलाफ खड़े हुए विनोद तिहारा ने भी उन्हें कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन उन्हें सिर्फ 704 वोट ही पड़ पाए.
दूसरे पदों पर भी वोटिंग, ये रहे नतीजे
अब अध्यक्ष पद को तो बड़े अंतर से जीता ही गया है, इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर भी बड़े अंतर से जीत दर्ज की गई है. इस साल शशी खन्ना ने 1264 वोट जीत इस पद को अपने नाम किया है. उनके खिलाफ दो और उम्मीदवार खड़े रहे थे लेकिन रेस से बाहर दिखाई पड़े. इस सब के अलावा गौतम गंभीर के मामा पवन गुलाटी ने भी इस चुनाव में एक आसान जीत दर्ज की है. वे डीडीसीए के नए कोपाध्यक्ष बना दिए गए हैं. वहीं सह सचिव के तौर पर राजन मनचंदा ने बाजी मार ली है. उन्होंने भी इस चुनाव में एक आसान जीत दर्ज कर ली है.
इस चुनाव की बात करें तो कुल 2398 लोगों ने इसमें वोट दिया था. सोमवार को ही वोटिंग शुरू कर दी गई थी जो गुरुवार सुबह को खत्म हो पाई. अब नतीजे भी आ गए हैं और फिर रोहन जेटली अपनी जीत का जश्न मनाने जा रहे हैं.
नितिन श्रीवास्तव का इनपुट