scorecardresearch
 

दिल्ली: विरोध प्रदर्शन का अड्डा बना लैंडफिल साइट

दिलीप पांडे का आरोप है कि डीडीए से लेकर एमसीडी दोनों जगह बीजेपी की चलती है. ऐसे में जमीन देने वाली और लेने वाली बीजेपी ही है तो अब बीजेपी क्यों ड्रामा कर रही है.

Advertisement
X
दिलीप पांडे के बीजेपी पर हमला
दिलीप पांडे के बीजेपी पर हमला

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से प्रस्तावित दोनों लैंडफिल साइट्स को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. सभी राजनीतिक दल इस मुद्दे को लेकर बेहद आक्रामक नजर आ रहे हैं. यही वजह है खजूरी चौक पर पास लैंडफिल साइट को सभी दलों ने प्रदर्शन का अड्डा बना लिया है. इसके चलते पहले से व्यस्त रहने वाला ये चौक अब जाम से घिरा रहता है.

AAP ने साधा बीपेपी पर निशाना

आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने गुरुवार को इसी चौक पर प्रदर्शन किया. दिलीप पांडे का आरोप है कि डीडीए से लेकर एमसीडी दोनों जगह बीजेपी की चलती है. ऐसे में जमीन देने वाली और लेने वाली बीजेपी ही है तो अब ड्रामा क्यों कर रही है. इस प्रदर्शन में स्थानीय पार्षद और विधायक भी मौजूद रहे, सभी ने एक सुर में इस लैंडफिल साइट के बनने का विरोध किया.

Advertisement

स्थानीय नेताओं ने किया विरोध

स्थानीय विधायक श्रीदत्त शर्मा कहते हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए, यहां अगर लैंडफिल साइट्स बनी तो वो धरने पर बैठ जाएंगे, लोग पहले से ही बहुत आक्रोशित है. स्थानीय पार्षद ताहिर हुसैन कहते हैं कि यहां के लोग पहले से ही घनी आबादी के कारण स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे में अब अगर ये लैंडफिल साइट बनेगी तो लोग स्वास्थ्य की समस्याओं से ज्यादा जूझेंगे.

इस मुद्दे पर सभी दलों के प्रदर्शन और विरोध से एक बात तो साफ है अब यहां लैंडफिल साईट बनना बेहद कठिन है. लेकिन आखिरी फैसले डीडीए को ही लेना है, इस बीच मुद्दे पर राजनीति काफी गरमा गई है.

Advertisement
Advertisement