scorecardresearch
 

DCW ने कोठा बंद करने की कार्रवाई पर प. बंगाल पुलिस से मांगी रिपोर्ट

DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पश्चिम बंगाल पुलिस को पत्र लिखकर जीबी रोड पर कोठों के खिलाफ दर्ज मामले में जानकारी मांगी है.

Advertisement
X
स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पश्चिम बंगाल पुलिस को पत्र लिखकर जीबी रोड पर कोठों के खिलाफ दर्ज मामले में जानकारी मांगी है. प. बंगाल के चौबीस दक्षिण परगना जिला के डायमंड हार्बर पुलिस थाने से नाबालिग लड़की की तस्करी की सूचना जीबी रोड कोठा नंबर 56 व 58 पर लाए जाने की सूचना मिली थी. बंगाल पुलिस ने छापा मारकर दो गिरफ्तारी की थी. लड़की ने खुलासा किया था कि छापा मारने से पहले स्थानीय पुलिस सूचना दे देती थी.  

पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस मामले में कोठा नंबर 56 और 58 को बंद करवाने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन को लिखा. इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस से सूचना मिलने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने मध्य जिले के जिलाधिकारी को नोटिस जारी कर उनसे पश्चिम बंगाल पुलिस की शिकायत पर की गई कार्रवाई का विवरण मांगा.

Advertisement

जवाब में मध्य जिले के जिलाधिकारी ने बताया कि उनको इस मामले से संबंधित कागजात और एफआईआर की कॉपी पश्चिम बंगाल पुलिस से नहीं मिली है. दिल्ली महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल पुलिस से एफआईआर की कॉपी और केस की वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी है. इस मामले में 24 दक्षिण परगना जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर 7 सितंबर तक सूचना मांगी है. 

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली के जीबी रोड पर स्थित कोठे बच्चों की तस्करी के गढ़ बन गए हैं. वहां पर नाबालिग लड़कियों का शारीरिक और यौन शोषण होता है.

Advertisement
Advertisement