scorecardresearch
 

मान‍हानि केस: 2 मई को फिर हाजिर होंगे केजरीवाल, आएगा फैसला

मानहानि मामले में दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत की फटकार के बाद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और योगेंद्र यादव पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे. इससे पहले तीनों ने वकीलों की हड़ताल को कारण बताकर पेशी से छूट की अपील की थी.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो
अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो

मानहानि मामले में दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत की फटकार के बाद मंगलवार को अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और योगेंद्र यादव आखि‍रकार पेशी के लिए कोर्ट पहुंच गए. कोर्ट ने मामले में तीनों नेताओं को 2 मई को फिर से पेश होने को कहा है. अगली सुनवाई में ही सभी पर आरोप तय किए जाएंगे और फैसला भी सुनाया जाएगा.

इससे पहले तीनों नेताओं ने वकीलों की हड़ताल को कारण बताकर पेशी से छूट की अपील की है, जबकि कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा था कि तीनों को किसी भी हाल में 2 बजे तक कोर्ट में पेश होना होगा. केजरीवाल, सिसोदिया और योगेंद्र 2 बजे कोर्ट रूम में पहुंचे, जिसके बाद सुनवाई की अगली तारीख 2 मई निर्धारित की गई.

पूर्व AAP नेता सुरेंद्र शर्मा की ओर से दायर आपराधिक मानहानि मामले में तीनों नेताओं की पेशी से छूट की याचिका पर कोर्ट ने कहा कि तीनों की नजर में कानून के लिए कोई सम्मान नहीं है. केजरीवाल, सिसोदिया और यादव की पेशी के बाद अदालत मानहानि की शिकायत में उनके खिलाफ आरोप तय कर मुददे पर अपना फैसला सुना सकती है.

इससे पहले मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मुनीष गर्ग ने तीनों नेताओं को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया था. मामले में बीते साल 4 जून को समन के बाद अदालत में पेश होने के बाद इन लोगों को जमानत पर रिहा किया गया था. 11 फरवरी को अपना आदेश सुरक्षित रखने वाली अदालत ने आम आदमी पार्टी के तीन नेताओं को निजी उपस्थिति से उस दिन के लिए छूट दी थी और उन्हें 17 मार्च को उसके सामने उपस्थित होने का अंतिम अवसर दिया था.

Advertisement

कोर्ट ने यह समन अधिवक्ता और पूर्व AAP नेता सुरेंद्र कुमार शर्मा की शिकायत पर IPC की धारा 499, 500 (मानहानि) किए जाने के लिए जारी किया गया था. सुरेंद्र शर्मा को पार्टी ने पहले शाहदरा से उम्मीदवार घोषित किया था, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement