दिल्ली के नया बाजार में पटाखों के फटने से एक शख्स की मौत हो गई है. पहले खबर थी कि सिलेंडर फटने से ब्लास्ट हुआ है.
नया बाज़ार में धमाका मामले में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मामले की पूरी जानकारी ली. वहीं गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने नया बाज़ार में हुए विस्फोट पर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. किरण रिजिजू ने कहा कि त्यौहार के माहौल में सभी को सचेत रहना चाहिए.
दिल्ली के लाहौरी गेट के नयाबाजार इलाके में स्थित दालमंडी में एक लावारिस जूट बैग में हुए ब्लास्ट से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. पुलिस की फॉरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वॉड, स्पेशल सेल और आईबी की टीम भी मौके पर पहुंच गई है
शुरुआती जांच में पता चला है कि एक जूट बैग पड़ा हुआ था, जिसमें ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट काफी तेज था. जैसे ही यह बात स्पष्ट हुई कि ब्लास्ट सिलेंडर की वजह से नहीं हुआ, तुरंत ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
पुरानी दिल्ली के नया बाजार इलाके में धमाका हुआ ये धमाका सुबह 10:30 बजे के आसपास हुआ. इसमें एक शख्स की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की सभी दुकानों के शीशे टूट गए. पुलिस की मानें तो एक शख्स पटाखों से भरा एक जूट का बैग ले जा रहा था, जिसमें धमाका हो गया. पुलिस के मुताबिक जो व्यक्ति बैग में पटाखे लेकर जा रहा था उसके आस पास से छोटे छोटे पटाखों में से चीनी पटाखा गोलियों के रिंग भी सड़क पर पड़े मिले.
डीसीपी के अनुसार एक शख्स सिर पर पटाखे लेकर जा रहा था और कोई बीड़ी पी रहा था, जिससे पटाखों में आग लग गई. हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं.
#SpotVisuals : 1 dead in an explosion in Naya Bazar; Anti terror wing and special cell at the spot; investigation underway pic.twitter.com/jxVoZ5TpR9
— ANI (@ANI_news) October 25, 2016