scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल निशानेबाजी टीम के मैनेजर को गोला-बारूद रखने के लिए एयरपोर्ट पर रोका गया

ग्लास्गो में राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेकर लौट रही भारतीय शॉटगन निशानेबाजी टीम के मैनेजर को मंगलवार को निषिद्ध गोला-बारूद रखने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक दिया गया.

Advertisement
X
CWG 2014
CWG 2014

ग्लास्गो में राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेकर लौट रही भारतीय शॉटगन निशानेबाजी टीम के मैनेजर को मंगलवार को निषिद्ध गोला-बारूद रखने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक दिया गया.

आरूल हसन चौधरी निशानेबाजी टीम के साथ आ रहे थे. इसमें पदक विजेता अनीसा सैयद और रानी सरनोबत भी शामिल थीं. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के सूत्रों ने कहा, 'वह शिकार के लिए कारतूस लेकर आ रहे थे और उन्हें इस वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका गया.'

चौधरी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं. एनआरएआई से जब इस संबंध में अधिक जानकारी देने के लिए कहा गया तो उसने कहा कि सीमा शुल्क विभाग ने मैनेजर कम कोच को रिहा कर दिया. एनआरएआई के एक अधिकारी ने कहा, 'उन्हें जाने की अनुमति दे दी गई और वह अलीगढ़ पहुंच गये हैं. हमारे पास सारा ब्यौरा नहीं है और यह नहीं कह सकते कि उन्हें रोका गया था या नहीं.' विवादों में फंसा यह मैनेजर माना जा रहा है कि एनआरएआई के दो शीर्ष पदाधिकारियों का करीबी है.

Advertisement
Advertisement