scorecardresearch
 

औरंगजेब रोड के बाद अब तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर हैफा मुक्ति चौक करने की तैयारी

दिल्ली के औरंगजेब रोड के बाद अब सरकार तीन मूर्ति चौक नाम बदलने की तैयारी में है. संस्कृति मंत्रालय तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर हाइफा मुक्ति चौक करने के प्रस्ताव पर चर्चा कर रहा है.

Advertisement
X

दिल्ली के औरंगजेब रोड के बाद अब सरकार तीन मूर्ति चौक नाम बदलने की तैयारी में है. संस्कृति मंत्रालय तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर हाइफा मुक्ति चौक करने के प्रस्ताव पर चर्चा कर रहा है. पिछले दिनों ही सरकार ने औरंगजेब रोड का नाम पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा था.

नाम बदलने का प्रस्ताव इसलिए
संस्कृति मंत्रालय को लगता है कि 3 मूर्ति के नाम से लोगों में भ्रम पैदा होता है कि यह गांधीजी के तीन बंदरों के बारे में है. जबकि यह उन तीन भारतीय जांबाज सैनिकों को श्रद्धांजलि है जो इजरायल के हाइफा में हुए युद्ध में शहीद हो गए थे.

1918 में हुआ था हाइफा का युद्ध
हाइफा का युद्ध 23 सितंबर 1918 को हुआ था. इसमें भारतीय 15वीं (इंपीरियल सर्विस) कैवेलरी ब्रिगेड, 5वें कैवेलरी डिविजन और डेजर्ट माइउंटेड कोर ने हिस्सा लिया था. इस दौरान 5वें कैवेलरी डिविजन को हाइफा को कब्जे में लेने का काम सौंपा गया था. इससे पहले कई प्रयास नाकाम हो गए थे.

Advertisement
Advertisement