मेट्रो लाइन में मरम्मत का काम होने के कारण रविवार को यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई मेट्रो स्टेशनों पर काफी भीड़ हो गई. इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक के मेट्रो स्टेशनों के ट्रैकों पर काम चलने के कारण ये समस्या हुई.
सिर्फ सिंगल लाइन चलने से कई मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ लग गई. काम से द्वारा-वैशाली रूट प्रभावित हुआ है. मरम्मत का काम चलने से मेट्रो के फ्रिक्वेंसी पर असर पड़ा है.
हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने पहले ही इसके बारे में जानकारी दे दी थी. पहले ही कहा गया था कि इंद्रप्रस्थ स्टेशन से यमुना बैंक के बीच तीन घंटे सिंगल लाइन पर मेट्रो चलेगी. दोपहर 12 से शाम 3 बजे के बीच ट्रैक की जरूरी मरम्मत की जाएगी.