दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस महामारी से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईसीयू बेड्स के लिए मंगलवार को तत्काल प्रभाव से 1200 BiPAP मशीनों की खरीद का आदेश दिया है. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक, इन मशीनों के आने से आईसीयू का काम और सुचारू तरीके से चलेगा.
दिल्ली सरकार ने इन सभी 1200 BiPAP मशीनों का आर्डर काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) से नॉमिनेशन बेसिस पर दिया है. सीएम के इस आदेश के बाद इस हफ्ते जुड़ रहे नए आईसीयू बेड्स को तत्काल ऑपरेशनलाइज्ड किया जा सकेगा.
इस बीच, दिल्ली में अचानक कोरोना ने फिर से विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. लोगों की बढ़ती लापरवाही के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने को बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया है. इसके साथ ही दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को भी कड़ा कर दिया गया है. उधर, केंद्र भी दिल्ली सरकार की मदद के लिए आगे आया है. केंद्र सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली सरकार को नए आईसीयू बेड्स दिए हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि आसपास के प्रदेशों के खेतों में किसानों के पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा है. यह भी एक वजह है कि दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले 2-3 हफ्तों में मरने वालों का आंकड़ा तेजी से नीचे जाएगा.
क्या है BiPAP मशीन और कैसे करती है काम?
विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना के मरीजों के इलाज में BiPAP मशीन का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है. इस मशीन का इस्तेमाल फेफड़ों से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए, सांस लेने में दिक्कत महसूस करने पर किया जाता है या जिन मरीजों को रात को सोते समय सांस लेने में समस्या होती है, उनके लिए किया जाता है.
डॉ. अनिल गोयल के मुताबिक, यह मशीन फेफड़ों के उस हिस्से तक एयर पहुंचाती है जहां ऑक्सीजन पहुंचने में रुकावट होती है. ये जहां ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही वहां दो तरह के ऑक्सीजन प्रेशर फेफड़ों तक पहुंचाती है. फेफड़े के सामान्य हिस्से में प्रेशर को कंट्रोल भी करती है.
कोरोना के समय में इस मशीन का इस्तेमाल उन मरीजों के लिए किया जा रहा है, जिनके फेफड़ें ऑक्सीजन खींचने में पूरी तरह से सक्षम नहीं होते. साथ ही उनके लिए भी जिनका Spo2/ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल कम हो जाता है. BiPAP मशीन से कोरोना के काफी मरीज ठीक हुए हैं और केंद्र सरकार ने बहुत सारी BiPAP मशीन दिल्ली सरकार को दी हैं, हालांकि दिल्ली सरकार को अभी और अधिक BiPAPऔर ICU बेड की आवश्यकता है.