दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत पर राजनीति अभी तक थमी नहीं है. आम आदमी पार्टी(AAP) ने एक बार फिर वैक्सीन की किल्लत की बात दोहराई है. पार्टी का दावा है कि दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए सिर्फ एक दिन की कोवैक्सीन बची है. ऐसे में 18 से 44 उम्र वालों को लगातार पांचवें दिन भी कोवैक्सीन नहीं लगेगी. यह भी दावा किया गया है कि कोविशील्ड का महज 6 दिनों का स्टॉक बचा हुआ है.
AAP की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 18 से 44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक 2,91,780 है. कोवैक्सीन की कुल 4,550 डोज बची हुई है, वहीं कोविशील्ड की 2,87,230 डोज बाकी है.यह भी बात सामने आई है कि हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 45 से ज्यादा उम्र वालों के लिए वैक्सीन स्टॉक 3,25,480 है.
इसमें से कोवैक्सीन की 76,350 डोज है, वहीं कोविशील्ड की 2,49,130 डोज बची है. दिल्ली में शनिवार को कुल 1,18,043 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, वहीं दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा अब 44,90,971 तक पहुंच गया है.
दिल्ली: PM मोदी पर निशाना साधने वाले पोस्टर AAP वर्कर ने लगवाए? FIR दर्ज, आरोपी फरार
कोविशील्ड की बढ़ी मांग
आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक आतिशी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द कोवैक्सीन उपलब्ध कराए, क्योंकि बहुत लोगों ने इसकी पहली डोज ले ली है. उनके लिए सही समय पर दूसरी डोज लेनी जरूरी है. अगर कोवैक्सीन नहीं उपलब्ध करा सकते तो कोविशील्ड की सप्लाई तेज करें, जिससे वैक्सीनेशन जारी रह सके.
दिल्ली सरकार लगातार केंद्र सरकार पर वैक्सीन पर्याप्त संख्या में न उपलब्ध कराने का आरोप लगाती रही है. इससे पहले केंद्र और दिल्ली सरकार में ऑक्सीजन की किल्लत पर तनातनी की खबरें सामने आई थीं.
दिल्ली में घटने लगी संक्रमण की दर
दिल्ली में बीते 24 घंटे में साढ़े 6 हजार कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं. संक्रमण दर भी 11 फीसदी से घटकर 10 फीसदी पर आ गई है. हालांकि दिल्ली में लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है. अब 24 मई तक और पाबंदियां जारी रहेंगी.
यह भी पढ़ें-
कोवैक्सीन, कोविशील्ड या स्पुतनिक: कौन कितनी असरदार, क्या हैं साइड इफेक्ट?
दो से 18 साल के बच्चों पर होगा कोवैक्सीन का ट्रायल, DCGI ने दी मंजूरी