scorecardresearch
 

दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी शरजील इमाम को हुआ कोरोना, असम से लाने गई पुलिस लौटी

शरजील इमाम के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब शरजील को असम से दिल्ली लाने के लिए स्पेशल सेल को उसके संक्रमण मुक्त होने तक का इंतजार करना होगा.

Advertisement
X
दिल्ली हिंसा मामले में साजिश का आरोपी है शरजील इमाम (फाइल फोटोः पीटीआई)
दिल्ली हिंसा मामले में साजिश का आरोपी है शरजील इमाम (फाइल फोटोः पीटीआई)

  • टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद लाया जाएगा दिल्ली
  • राजद्रोह के मामले में असम ले गई थी असम पुलिस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. दिल्ली हिंसा की साजिश में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) का छात्र शरजील इमाम भी आरोपी है. असम की जेल में बंद शरजील के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दिल्ली हिंसा की साजिश के आरोपी शरजील को हिरासत में लेने और असम से दिल्ली लाने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम असम गई है. असम से लाए जाने के पहले शरजील का कोरोना टेस्ट कराया गया. शरजील इमाम की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

शरजील इमाम के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब असम गई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम वापस लौट आई है. शरजील को अब दिल्ली लाने के लिए स्पेशल सेल को उसके संक्रमण मुक्त होने तक का इंतजार करना होगा. शरजील इमाम की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही स्पेशल सेल की टीम उसे दिल्ली ला सकेगी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम के खिलाफ सबूत मिलने का भी दावा किया है. उसे साजिश के आरोप और फंडिंग के सिलसिले में पूछताछ के लिए दिल्ली लाए जाने की तैयारी है. शरजील पर आरोप है कि उसने अपने एक भाषण में असम को शेष देश से जोड़ने वाले भूभाग चिकेन नेक को काटने की बात कही थी. शरजील इमाम असम को हिंदुस्तान से अलग करने वाले भाषण के बाद चर्चा में आया था.

बिहार से हुआ था गिरफ्तार

इस भाषण के खिलाफ शरजील पर देश के कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हुए थे. शरजील की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस ने भी कई टीमें बनाकर कई जगह छापेमारी की थी. बाद में उसे दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से बिहार से ही गिरफ्तार किया था. असम में दर्ज राजद्रोह के एक मामले में पूछताछ के लिए वहां की पुलिस शरजील को दिल्ली से ले गई थी.

Advertisement
Advertisement