चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया है. मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू कर रखा है. हालांकि इसके बावजूद कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस जानलेवा वायरस की चपेट में पुलिसकर्मी और डॉक्टर भी आ रहे हैं.
अब दिल्ली के उत्तम नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. एसएचओ की जांच कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस स्टेशन के 6 पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन किया गया है.
वहीं, उत्तम नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने वाले दिल्ली पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 156 तक पहुंच गई है. इनमें एडिशनल डीसीपी और इंस्पेक्टर समेत अन्य स्टाफ शामिल हैं. इनमें से एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है, जबकि 47 पुलिसकर्मी ठीक होकर वापस आ चुके हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
उत्तम नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ की कोरोना रिपोर्ट बुधवार देर रात सामने आई है. इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी काफी संख्या में कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में तबाही मचा रखी है. भारत समेत कई देशों ने इस घातक वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन कर रखा है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इसके बावजूद यह वायरस तेजी से फैल रहा है. हिंदुस्तान में अब तक 74 हजार 280 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं, जिनमें से 2415 लोग दम तोड़ चुके हैं. वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 43 लाख 12 हजार के पार पहुंच चुका है, जिनमें से 2 लाख 94 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस वायरस की सबसे ज्यादा चपेट में अमेरिका है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें