कोरोना वायरस ने दिल्ली समेत पूरे हिंदुस्तान में तबाही मचा रखी है. इस जानलेवा वायरस की चपेट में आम से लेकर खास तक सभी लोग आ रहे हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंट लाइन पर काम कर रहे दिल्ली पुलिस के जवान और आला अधिकारी भी लगातार इस महामारी के शिकार हो रहे हैं. अब नॉर्थ दिल्ली की महिला डीसीपी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.
कोरोना वायरस की चपेट में आने वाली ये दिल्ली पुलिस की दूसरी आईपीएस अधिकारी हैं. इसके पहले शहादरा जिले के एडीशनल डीसीपी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. पिछले कुछ दिन से महिला डीसीपी की तबीयत खराब चल रही थी. फिलहाल महिला डीसीपी होम क्वारनटीन में हैं. महिला डीसीपी के 3 पर्सनल स्टाफ को भी क्वारनटीन किया गया है.
इसके साथ ही दिल्ली में पिछले 24 घंटे 792 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. साथ ही 15 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. अभी तक एक दिन में सामने आए ये सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हैं. वहीं दिल्ली में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हजार 256 से अधिक से हो चुकी है. साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 303 पहुंच चुकी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक अभी तक दिल्ली में 7264 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. दिल्ली में फिलहाल 7690 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. स्वस्थ हो चुके 310 व्यक्तियों को मंगलवार से बुधवार के बीच अस्पताल से छुट्टी दी गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हालात नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर 117 प्राइवेट अस्पतालों में 20 प्रतिशत बेड को कोविड के लिए रिजर्व कर दिया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कुल 4500 बेड हैं, जिसमें से 2 हजार बेड इस्तेमाल हो रहे हैं और 2500 बेड खाली हैं. इसके अलावा जीटीबी अस्पताल में भी 1500 ऑक्सीजन बेड तैयार किए जा रहे हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें