scorecardresearch
 

कैंसर मरीज की आखिरी इच्छा पूरी करने को लॉकडाउन में पुलिस कराएगी बेटे की शादी

उत्तर पूर्व दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में रहने वाले लव गोयल नाम के एक नौजवान ने दिल्ली पुलिस को एक खत लिखा था, जिसमें उसने बताया कि उसके पिता मोहन गोयल को ब्लड कैंसर है. 24 मार्च को डॉक्टर उसके पिता के ब्लड कैंसर की आखिरी स्टेज को डिक्लेयर कर चुके हैं. ऐसे में अब उनका बचना मुश्किल है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

  • बेटे लव गोयल ने पुलिस को खत लिखकर बताई थी पिता की आखिरी इच्छा
  • कैंसर के आखिरी स्टेज में चल रहे हैं मोहन गोयल, अब 5 मई को होगी शादी

कैंसर की आखिरी स्टेज में लॉकडाउन में फंसे एक पिता की आखिरी इच्छा को पूरी करने के लिए दिल्ली पुलिस ने दरियादिली दिखाई है. कैंसर पीड़ित पिता की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए बेटे ने दिल्ली पुलिस से गुहार लगाई थी. बीमार पिता के इस अरमान को पूरा करने के लिए दिल्ली पुलिस ने बेटे की अपील को मान ली.

दरअसल, उत्तर पूर्व दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में रहने वाले लव गोयल नाम के एक नौजवान ने दिल्ली पुलिस को एक खत लिखा था, जिसमें उसने बताया कि उसके पिता मोहन गोयल को ब्लड कैंसर है. 24 मार्च को डॉक्टर उसके पिता के ब्लड कैंसर के आखिरी स्टेज को डिक्लेयर कर चुके हैं. ऐसे में अब उनका बचना मुश्किल है.

Advertisement

लव गोयल ने दिल्ली पुलिस को लिखे खत में कहा कि उसके पिता अपने जीते जी मेरी शादी करवाना चाहते है. इसलिए वो अपने पिता की इस इच्छा को पूरा करने के लिए लॉकडाउन के तमाम नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 5 मई को शादी करना चाहता है.

img-20200502-wa0044_050220054838.jpg

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

लव गोयल ने यह खत मौर्या इनक्लेव थाने के SHO को भेजा था, जिसके बाद इसे आला अधिकारियों भेजा गया था. इस मामले की गंभीरता को समझते हुए दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर अपना मानवीय चेहरा दिखाया और लव गोयल के पिता की आखरी इच्छा पूरी करने में मदद का भरोसा देकर 5 मई को शादी करने की इजाजत दे दी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अब यह शादी 5 मई को होगी और इसमें दूल्हा पक्ष से 5 लोग और दुल्हन पक्ष से 5 लोग शामिल होंगे. उत्तर पूर्व दिल्ली के एडीशनल DCP अलाप पटेल के मुताबिक पुलिस ने इस परिवार को शादी की परमिशन दे दी है. नियम के मुताबिक पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में शादी होगी और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement