राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि क्या दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगेगा? आजतक से बात करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने साफ किया है कि भले ही दिल्ली में मामले बढ़ रहे हों, लेकिन लॉकडाउन या मिनी लॉकडाउन अब नहीं लगाया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अब लॉकडाउन का समय निकल चुका है. उन्होंने कहा कि आज लॉकडाउन के बाद हमें ये अनुभव मिल चुका है कि कोरोना की रोकथाम का सबसे प्रभावी उपाय मास्क लगाना है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर आप मास्क लगाते हैं तो काफी हद तक कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं.
केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने साथ ही यह भी साफ किया कि लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पिछले दिनों मास्क लगाना बंद ही कर दिया था. अब एक बार फिर से लोगों को इसके लिए जागरूक करने को अभियान चलाया जा रहा है.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री का आईवीआर दिल्ली के सभी लोगों को भेजा जा रहा है. एफएम रेडियो के जरिए भी प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञापन भी दिए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं और इंतजामात को लेकर भी बात की. सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में आईसीयू बेड्स की किल्लत को देखते हुए 33 बड़े प्राइवेट अस्पतालों के 80 फीसदी आईसीयू बेड्स कोरोना के लिए आरक्षित किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि इसके लिए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी साफ किया कि प्राइवेट अस्पताल बेड की संख्या अपनी क्षमता से 30 फीसदी अधिक तक बढ़ा भी सकते हैं.