scorecardresearch
 

कोरोना संकट: ऑफिस-बाजार और मीटिंग में मास्क जरूरी, जानें दिल्ली सरकार का आदेश

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. सरकार ने महामारी एक्ट के तहत ये फैसला लिया है, उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की जा सकती है.

Advertisement
X
दिल्ली में मास्क पहनकर बाहर निकलना अनिवार्य (फोटो: PTI)
दिल्ली में मास्क पहनकर बाहर निकलना अनिवार्य (फोटो: PTI)

  • दिल्ली में मास्क पहनना जरूरी
  • ऑफिस-मीटिंग-बाजार में भी अनिवार्य

कोरोना वायरस के देश में बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली में 20 हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है. इसी के साथ ही राज्य में अब मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है. गुरुवार को सरकार की ओर से बताया गया कि चाहे ऑफिस हो या फिर जरूरी काम से बाहर जाना, हर स्थिति में व्यक्ति को मास्क पहनना जरूरी है. सरकार की ओर से जो निर्देश जारी किया गया है, उसमें बताया गया है कहां मास्क पहनना जरूरी है...

1. जो भी व्यक्ति अपने किसी काम से गली, दफ्तर, बाजार जा रहा हो, उसके लिए कपड़े का मास्क पहनना अनिवार्य है.

2. ऑफिस या घर के आसपास भी इस तरह के मास्क पहनने चाहिए.

3. ऑफिस में काम करने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनना होगा.

Advertisement

4. कोई भी व्यक्ति या फिर अफसर बिना मास्क पहने कोई बैठक में हिस्सा नहीं लेगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

5. सभी मास्क मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हैं, आप घर पर भी कपड़े के मास्क बना सकते हैं, जिन्हें बार-बार धोना अनिवार्य होगा.

6. ऑफिस में काम करने वाले लोग मास्क पहनें इसके लिए कंपनी जिम्मेदार होगी.

62ee33a2-da15-4b3f-9f3a-9c573c81a506_040920013036.jpg

इससे इतर गुरुवार को ही उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. और दिल्ली में मेडिकल की सुविधाओं, लॉकडाउन और कोरोना वायरस के संकट की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बैठक में मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों की ट्रेनिंग, उन्हें आने वाली परेशानी को दूर करने पर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही जिन इलाकों को सील किया गया है, वहां पर होम डिलीवरी, मेडिकल के सामन की कोई कमी ना आए इसको लेकर बैठक में फैसला लिया गया.

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 500 के पार चले गए हैं, यही कारण है कि सरकार की ओर से सतर्कता बरती जा रही है. दिल्ली में बीस ऐसे हॉटस्पॉट को चुना गया है, जहां कोरोना वायरस के अधिक मामले हैं. उन सभी इलाकों को सील किया गया है.

Advertisement
Advertisement