कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों से शासन-प्रशासन के भी हाथ-पांव फूले हुए हैं. कुछ दिन पहले दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की ओर से सभी जिले के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर श्मशान घाट की संख्या बढ़ाने के लिए वैकल्पिक स्थान चिह्नित करने को कहा गया था. वहीं, अब एमसीडी भी सक्रिय हो गई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
श्मशान घाट पर लाए जा रहे शवों की तादाद बढ़ती देख एमसीडी ने निगमबोध घाट के पास सड़क पर शव रखने के लिए पीले सर्कल बनवाए हैं. हालांकि, सड़क पर सर्कल बनाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद काम रोक दिया गया है. इस संबंध में आजतक से बात करते हुए एमसीडी के जूनियर इंजीनियर अशफाक ने सड़क पर सर्कल बनवाए जाने की बात स्वीकार की और कहा कि उच्च स्तर के अधिकारियों की मीटिंग में निर्णय हुआ कि अब घाट के अंदर ही सर्कल बनवाया जाएगा. इस निर्णय के बाद काम रोक दिया गया है.कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए मार्किंग कराने का निर्देश मिला था. इसी के अनुपालन में यह कार्य कराया जा रहा था. एमसीडी के जूनियर इंजीनियर ने कहा कि जब कार्य रोकने को कहा गया, तो हमने कार्य रोक दिया. यह सर्कल यमुना पुश्ता रोड पर स्थित शेल्टर होम के करीब बनाई जा रही थी. इस संबंध में दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि निगमबोध घाट पर पिछले कुछ दिनों से शव रखने को लेकर हंगामा हो रहा था. इसे देखते हुए ही घाट के करीब सड़क पर यह तैयारी चल रही थी.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि दिल्ली में जुलाई तक 5 लाख केस हो जाएंगे. ऐसे में प्रशासन भी मृतकों की तादाद बढ़ने की आशंका को देखते हुए अपने स्तर पर श्मशान घाट के आस-पास तैयारियां कर रहा है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.