दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 992 नए केस सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि 1591 मरीज ठीक हुए हैं. जारी बयान के मुताबिक दिल्ली में अस्पतालों में डेढ़ हजार ज्यादा बेड्स पर कोरोना मरीज भर्ती हैं. अभी दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 5784 बेड्स हैं, जिनमें से 1584 पर मरीज भर्ती हैं. हालांकि अभी 4200 बेड्स खाली हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण दर 2.7 फीसदी है. रिपोर्ट के मुताबिुक दिल्ली में पिछले एक दिनों में कोरोना संक्रमित चार मरीजों ने दम तोड़ा दिया. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,016 हो चुकी है.
दिल्ली में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 7429 है. वहीं 4832 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. होम आइसोलेशन में रहने वालों का यह आंकड़ा 21 दिसंबर 2020 के बाद से सबसे अधिक है. पिछले साल 21 दिसंबर 5405 मरीज होम आइसोलेशन में थे. दिल्ली में अभी 1.12 फीसदी एक्टिव कोरोना मरीज हैं. मरीजों के ठीक होने की दर 97.2 फीसदी है.
अस्पतालों में बढ़ेंगे ICU बेड्स
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में आईसीयू बेड्स की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. सीएम ने बताया कि कुछ अस्पतालों में साधारण और ICU बेड्स की संख्या बढ़ाई जा रही है जिससे बेड की उपलब्धता में सुधार हो. उन्होंने कहा, 'हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे. चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन सभी सावधानी बरतने की जरूरत है.'