देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसकी चपेट में अब एम्स के डॉक्टर भी आने लगे हैं. दिल्ली एम्स के एक रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. हालांकि, उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. डॉक्टर के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारनटीन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे पहले दिल्ली के 6 डॉक्टर कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
कल ही दिल्ली सरकार के एक हॉस्पिटल के दो डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हुए थे. इसमें एक डॉक्टर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहा था. वह मरीज के संपर्क में आकर वह संक्रमित हो गया. इसके अलावा एक महिला डॉक्टर, जो दुबई से लौटी थी, वह कोरोना पॉजिटिव मिली. दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन किया गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बुधवार को ही दिल्ली के ही सरदार पटेल हॉस्पिटल का एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला था. इसी दिन दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट का डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित पाया गया. वह न तो विदेश गया था और न ही किसी कोरोना मरीज का इलाज कर रहा था. वह अपने भाई के संपर्क में आया था, जो यूनाइटेड किंगडम से लौटा था.
इन सबके पहले दिल्ली के दो मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर पॉजिटिव मिले थे. बाबरपुर इलाके के मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर संक्रमित मिला. इसके बाद उससे इलाज कराने वाले लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया. इससे पहले मौजपुर के मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर पॉजिटिव मिला था. वह दुबई से लौटी महिला के संपर्क में आया था.