देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. हालांकि अब सत्येंद्र जैन की कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. साथ ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना वायरस से संक्रमित हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की सेहत में अब सुधार आ चुका है. इसके साथ ही सत्येंद्र जैन की कोरोना वायरस की रिपोर्ट अब निगेटिव भी आ चुकी है, जिसके बाद अब सत्येंद्र जैन को मैक्स अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. हालांकि पहली जांच में उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी. इसके बाद जब एक बार फिर सत्येंद्र जैन का कोविड टेस्ट किया गया तो उनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
सेहत खराब होने के बाद सत्येंद्र जैन को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में भर्ती किया गया था. इसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल भेजा गया. वहीं सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी, जिसके बाद उनकी हालत में काफी सुधार हुआ.