देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश में 33 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस सेना के जवानों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. अब सीआरपीएफ के 6 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
देश में कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच दिल्ली के मयूर विहार कैंप में सीआरपीएफ के कर्मियों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. 31 बटालियन के 6 सीआरपीएफ कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
यहां 89 सीआरपीएफ कर्मियों की कोरोना वायरस से संबंधित टेस्टिंग हुई थी. इस टेस्टिंग में अब 6 सीआरपीएफ जवानों की रिपोर्ट कोरोना वायरस से पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही सीआरपीएफ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 पहुंच चुकी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
देश में कितने मरीज?
बता दें कि हर रोज कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. देश में अब तक कोरोना वायरस के 33610 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 1075 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. इसके अलावा 8373 मरीजों का इलाज किया जा चुका है.