दिल्ली में बीजेपी दफ्तर के सामने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विरोध-प्रदर्शन किया. यह कांग्रेस का 'आइना दिखाओ' प्रदर्शन है. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दफ्तर के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया. इन्हें रोकने के लिए पानी की बौछार की गई.

बड़ी संख्या में झंडे और बैनर लेकर कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर पहुंचे और हंगामा किया. पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक पर भी असर पड़ा.