scorecardresearch
 

AAP के 5 साल छलावा दिवस के रूप में मनाएं केजरीवाल: कांग्रेस

अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल ने किन कारणों से फरवरी 2014 वाला जनलोकपाल बिल 2015 में दिल्ली विधानसभा में पास होने के लिए नही रखा.

Advertisement
X
अजय माकन
अजय माकन

कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी के 5 साल पूरे होने पर निशाना साधते हुए इसे 'छलावा दिवस' बताया है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की घटती लोकप्रियता के बावजूद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी अपनी पार्टी की स्थापना के पांच साल को 'क्रांति के पांच साल' कैसे मना सकती है.

उन्हें अपने पांच सालों को 'छलावा दिवस' के रूप में मनाना चाहिए. क्योंकि उन्होंने सत्ता में आने के बाद ना सिर्फ लोगों के साथ विश्वासघात किया है बल्कि लोगों से किए गए अपने वादों को भी तोड़ा है.

अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल ने किन कारणों से फरवरी 2014 वाला जनलोकपाल बिल 2015 में दिल्ली विधानसभा में पास होने के लिए नही रखा. केजरीवाल जानते थे कि अगर उन्होंने 2014 वाला जनलोकपाल बिल ज्यों का त्यों पास कर दिया होता तो वे और उनके दिल्ली सरकार के साथी मुसीबत में पड़ सकते थे.

Advertisement

आप पार्टी ने वायदा किया था कि वे बंगले, गाड़ियां, सुरक्षा नहीं लेंगे, भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं होगे, सरकार के फैसलों में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे और पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र और पारदर्शिता को स्थापित करेंगे, लेकिन केजरीवाल सरकार ने सत्ता में आते ही बड़े सुनिश्चित तरीके से ये सारे वादे तोड़ दिए.

माकन ने कहा कि केजरीवाल के चार मंत्रियों को भ्रष्टाचार के चलते अपना मंत्री पद गंवाना पड़ा, लेकिन बड़ी हैरानी की बात है कि उनको आम आदमी पार्टी से बर्खास्त नहीं किया गया. इसके बावजूद कि आम आदमी पार्टी इंडिया अंगेस्ट करप्शन के आंदोलन से उपजी थी. अजय माकन ने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने लिए दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी बंगले को अलॉट कराया.

माकन ने कहा कि यह बड़ी हैरानी की बात है कि जिस बंगले में कांग्रेस की मुख्यमंत्री 10 साल रही उसे आप पार्टी की दिल्ली सरकार ने अपने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अलॉट करा दिया. माकन ने कहा कि केजरीवाल ने वादा किया था कि मैं किसी प्रकार की सुरक्षा और गाड़ी नहीं लूंगा. जबकि मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके साथ सुरक्षा और गाड़ियों का इतना बड़ा काफिला चलता है जो कि किसी केंद्रीय मंत्री के साथ भी नहीं चलता.

Advertisement

माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी जिसने यह कहा था कि उनके नेता साधारण लोगों की तरह जिदंगी बिताएंगे लेकिन उसी पार्टी की दिल्ली सरकार ने अपने विधायकों का वेतन प्रतिमाह 3 लाख करने में जरा सी भी हिचक महसूस नहीं की. क्या ऐसे विधायकों को जनता का सच्चा प्रतिनिधि माना जा सकता है? माकन ने कहा कि आप पार्टी ने तीन बजट पास किए हैं लेकिन पिछले दो बजट के लिए उन्होंने जनता से कोई सुझाव नहीं लिए.

माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लगातार गिरते ग्राफ के बावजूद किस प्रकार आम आदमी पार्टी अपनी पार्टी की स्थापना के पांच साल को 'क्रांति के पांच साल' कैसे मना सकती है जबकि उनको अपने पांच सालों को 'छलावा दिवस' के रूप में मनाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement