दिल्ली सरकार के कई अस्पतालों में मरीजों को दवाई ना मिलने की शिकायतें आने लगी हैं. पिछले साल केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाइयां देने की घोषणा की थी. लेकिन पिछले कई दिनों से सरकारी अस्पतालों से दवाइयां ना मिलने की शिकायतें लगातार आ रही हैं.
पंजाब चुनावों में प्रचार से लौटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 फरवरी को अपनी सरकार में मंत्रियों के साथ बैठक की जिसमें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अस्पतालों से आ रही शिकायतों को मुख्यमंत्री केजरीवाल के सामने रखा.
नाराज अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दी. केजरीवाल ने अधिकारियों को कहा कि दवाइयां ना मिलने का कोई कारण नहीं है ऐसे में दवाइयां ना मिलने पर इसे सरकार के आदेश की अवहेलना मानी जाएगी और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. केजरीवाल ने मुख्य सचिव को नोट भेजकर सभी अधिकारियों को चेतावनी दी है. इसके पहले भी केजरीवाल सरकार और अधिकारियों के बीच कई मुद्दों पर लगातार घमासान होता रहा है.