scorecardresearch
 

दिल्ली-एनसीआर में क्रिसमस का दिन रहा सबसे ठंडा

रविवार को दिल्ली-एनसीआर का साल 2016 का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. आज 15.4 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री कम है. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट में अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहा जो सामान्य से 7 डिग्री कम है.

Advertisement
X
दिल्ली-एनसीआर का सबसे सर्द दिन
दिल्ली-एनसीआर का सबसे सर्द दिन

दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली की सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी पर दिन का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री नीचे है. 1 दिन पहले की बात करें तो यहां पर 24.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया था.

इन जगहों का तापमान 25 ड‍िग्री से ऊपर नहीं जाता...
कल के मुकाबले रविवार को तकरीबन 9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दिन के तापमान में गिरावट काफी तेज है. वैसे दिन के तापमान में मौसम विभाग ने गिरावट का अनुमान लगाया था लेकिन यह गिरावट उससे भी ज्यादा तेज रही है.

उधर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर दिन का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य के मुकाबले 7 डिग्री सेल्सियस नीचे है. दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में तापमान में आई गिरावट के पीछे जो सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है वह है यहां के आसमान पर छाया हुआ कोहरा. रात से लेकर पूरा दिन दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरा छाया रहा जिससे दिन के तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखी गई.

Advertisement

मौसम विभाग के उत्तरी क्षेत्र के डीडीजीएम देवेंद्र प्रधान के मुताबिक, 'दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में इस तरह का मौसम अपेक्षित था. दिल्ली-एनसीआर में सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड होने के पीछे आसमान पर छाया कोहरा माना जा रहा है और इसी के साथ हिमाचल प्रदेश के तमाम इलाकों में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड की गई. बर्फबारी भी उत्तर भारत के लिए ठंडे दिन की सौगात लेकर पहुंच गई.'

मौसम विभाग के डायरेक्टर आर बिसेन के मुताबिक, 'दिल्ली-एनसीआर में सीजन का सबसे ठंडा दिन होने के बाद अब अगले 24 घंटे में यहां पर दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में दिन के तापमान थोड़ा ऊपर चढ़ कर 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएंगा और साथ ही अगले 24 घंटे में यहां पर हल्का कोहरा बने रहने की संभावना है.'

Advertisement
Advertisement