पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी भी महंगी हो गई है. दिल्ली में इसका दाम 2 रुपये प्रति किलो बढ़ गया है. एनसीआर में ये बढ़ोतरी सवा दो रुपये प्रति किलो होगी.
नौएडा, ग्रेटर नौएडा, गाजियाबाद में अब सीएनजी की कीमत 47.35 रुपये प्रति किलो होगी. जबकि दिल्ली में अब CNG की कीमत 41.90 रुपये प्रति किलो हो जाएगी. बढ़ी कीमतें आधी रात से लागू होंगी.
सीएनजी के साथ पाइप लाइन से मिलने वाली रसोई गैस भी महंगी हो गई है. पीएनजी के दाम में एक रुपये यूनिट की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में अब PNG की कीमत दो महीने में 30 यूनिट तक के लिए 24.50 रुपये प्रति यूनिट हो जाएगी. दो महीने में 30 यूनिट से ज्यादा इस्तेमाल पर इसकी कीमत 40.50 रुपये प्रति यूनिट होगी.
कर के ढ़ांचे में अंतर होने के कारण नौएडा, ग्रेटर नौएडा, गाजियाबाद में दो महीने में 30 यूनिट तक के लिए पीएनजी 25 जुलाई से 26.00 रुपये प्रति यूनिट की कीमत पर मिलेगी. जबकि दो महीने में 30 यूनिट से ज्यादा इस्तेमाल पर इसकी कीमत 43.00 रुपये प्रति यूनिट होगी.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मुताबिक हाल में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि सोमवार को रुपया पिछले बंद भाव की तुलना में 41 पैसे और लुढ़ककर 59.68 रुपये प्रति डॉलर के नये निचले स्तर तक गिर गया.