सुप्रीम कोर्ट से मिली 21 दिन की अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल के अधिकारियों के सामने सरेंडर करेंगे. इससे पहले केजरीवाल सिविल लाइंस इलाके में स्थित अपने आवास से राजघाट के लिए रवाना हुए. केजरीवाल ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए. राजघाट के बाद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इसके बाद मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंचेंगे. यहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करेंगे.
यहां पढ़ें LIVE Updates...
- अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया. शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत 1 जून को खत्म हो गई थी. उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए राहत दी गई थी.
- केजरीवाल ने कहा कि एग्जिट पोल से घबराने की जरूरत नहीं है. आप लोग ये आत्मविश्वास रखो कि हम जीत रहे हैं. ये चुनाव देश और जनतंत्र को बचाने के लिए है.
- केजरीवाल ने एग्जिट पोल को लेकर कहा कि ये सभी फर्जी हैं. क्योंकि ऊपर से आया होगा कि बीजेपी को ज्यादा सीटें देनी हैं. केजरीवाल ने कहा कि इनको तीन दिन पहले फर्जी एग्जिट पोल कराने की क्या जरूरत थी. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल पर भरोसा मत करना.
जेल में सरेंडर करने से पहले पार्टी कार्यालय में पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और सभी दिल्लीवासियों के नाम CM @ArvindKejriwal जी का संबोधन। LIVE https://t.co/WkxnOQ0L1U
— AAP (@AamAadmiParty) June 2, 2024
- सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं जेल जा रहा हूं, ये नहीं पता कि वापस कब आऊंगा. लेकिन मेंरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए है. उन्होंने कहा कि मैं देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं.
- सीएम केजरीवाल पार्टी दफ्तर पहुंच गए हैं. थोड़ी देर बाद वह पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
- अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की. इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी साथ दिखीं.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal and his wife Sunita Kejriwal offer prayers at Hanuman Mandir in Connaught Place.
— ANI (@ANI) June 2, 2024
Arvind Kejriwal will surrender at Tihar Jail later today at the end of his interim bail granted by Supreme Court to campaign for Lok Sabha elections on May 10. He… pic.twitter.com/92gkd3oSct
- दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल राजघाट पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पार्टी के नेता भी मौजूद रहे.
#WATCH | Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal, his wife Sunita Kejriwal and AAP leaders pay tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat ahead of Arvind Kejriwal's surrender at the Tihar Jail at the end of his interim bail by Supreme Court to campaign for the Lok Sabha… pic.twitter.com/YRADGkbQqE
— ANI (@ANI) June 2, 2024
📍राजघाट
— AAP (@AamAadmiParty) June 2, 2024
CM @ArvindKejriwal जी ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेल जाने से पहले अपने परिवार और पार्टी नेताओं के साथ राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को नमन किया 🙏#केजरीवाल_झुकेगा_नहीं pic.twitter.com/P3cHNeJAW2
- जेल में सरेंडर करने से पहले अरविंद केजरीवाल ने अपने माता पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. साथ ही बच्चों को गले लगाया.
भारत मां के वीर लाल @ArvindKejriwal जी ने लोकतंत्र बचाने के लिए जेल जाने से पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया और बच्चों को गले लगाया।
— AAP (@AamAadmiParty) June 2, 2024
तानाशाही सत्ता के आगे,#केजरीवाल_झुकेगा_नहीं pic.twitter.com/p9aX5XgdZl
केजरीवाल ने अपने पोस्ट में कही ये बात
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि और कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दिन में तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करेंगे. केजरीवाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिनों के लिए चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आया था. माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत धन्यवाद, आज मैं तिहाड़ जाकर सरेंडर करूंगा. दोपहर 3 बजे घर से निकलूंगा. सबसे पहले मैं राजघाट जाऊंगा और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा. वहां से मैं हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा. फिर वहां से मैं पार्टी कार्यालय जाऊंगा और कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से मिलूंगा. वहां से मैं तिहाड़ के लिए रवाना हो जाऊंगा.
केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत पर 10 मई को जेल से रिहा किया गया था. चुनाव 1 जून को समाप्त हो गए.