तमाम उलझनों और कयासों के बीच आखिरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्लीवासी हो ही गए. शनिवार को अंतत: वह तिलक लेन में आवंटित अपने नए सरकारी आवास सी-2/23 में रहने के लिए आ गए हैं. इससे पहले वे दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में रह रहे थे.
पटियाला हाउस अदालत परिसर के निकट स्थित सीएम का यह नया ठिकाना सचिवालय से 15 मिनट की दूरी पर है. केजरीवाल के एक करीबी ने कहा, 'सभी सामान लाया जा चुका है. मकान में शनिवार उनका पहला दिन रहा.' 1600 वर्ग फीट में फैले इस घर में तीन बेडरूम, नौकरों के दो क्वार्टर और एक गैरेज है.
गौरतलब है कि इससे पूर्व आवंटित पांच कमरों वाले दो डुप्लेक्स मकान को लेकर अरविंद केजरीवाल की बहुत किरकिरी हुई थी. बाद में राजनीतिक उठापटक को देखते हुए केजरीवाल ने मकान लेने से मना कर दिया था. ऐसे में उन्हें यह दूसरा मकान आवंटित किया गया है.