scorecardresearch
 

छठ पूजा पर घाटों की गंदगी से परेशान व्रती, आर्टिफीशियल घाटों की ओर बढ़ा रुझान

लाखों की संख्या में लोग छठ पूजा के लिए घाट पहुंचते हैं. ऐसे में पूजा के लिए घर से ज्योति जला कर सही सलामत पहुंचना तो दूर बिना कुछ खोए शांति से पूजा करना भी मुमकिन नहीं हो पाता. घर के नज़दीक बने आर्टिफीशियल घाट सभी समस्याओं का समाधान हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के डियर पार्क में स्थित घाट पर पूजा
दिल्ली के डियर पार्क में स्थित घाट पर पूजा

छठ पूजा के लिए दिल्ली में भले ही घाटों की संख्या दोगुनी कर दी गई हो पर वहां पसरी गंदगी से लोग निराश हैं. घाटों पर जगह -जगह कूड़े का ढेर है यहां तक कि दुर्गा पूजा और गणपति विसर्जन के बाद फैली गंदगी भी पूरी तरह साफ नहीं की गई है. इसे देखते हुए अब छठ पूजा करने वाले लोगों का रुझान आर्टिफीशियल घाट की तरफ बढ़ रहा है. दिल्ली के हौज़ खास स्थित डियर पार्क के एक हिस्से में छठ पूजा के लिए छोटे घाट बनाये गए हैं, जहां हर साल लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

बड़े घाट पर पूजा करने आये लोगों की संख्या लाखों में होती है. भीड़ इतनी होती है कि पैर रखने की जगह नहीं मिलती. परिवार के साथ गाड़ी में आये लोगों की सबसे बड़ी समस्या कार पार्किंग की होती है. इसके साथ ही अर्घ्य देते समय स्नान का विशेष महत्व होता है लेकिन घाट के गंदे बदबूदार पानी में उतरने में ही लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं. यही कारण है कि अब छोटे आर्टिफीशियल घाट लोगों को ज्यादा रास आ रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली के डियर पार्क में स्थित घाट पर पिछले 18 साल से लोग पूजा के लिए आ रहे हैं. यहां पहले के मुकाबले अब सुविधाएं बढ़ गई हैं और साफ-सफाई के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त से लोग बेहद खुश हैं. पूजा करने पहुंची सीमा का कहना है 'मैं यहां पिछले 5 साल से आ रहीं हूं, यहां बहुत शांति से पूजा हो जाती है. पहले मुझे घाट पर पहुंचते-पहुंचते घंटों लग जाते थे उसके बाद इतनी भीड़ होती थी कि अपनी बारी का लंबा इंतज़ार करना पड़ता था लेकिन अब यहां आराम से पूजा हो जाती है'

दिल्ली-एनसीआर के कोने-कोने से लाखों की संख्या में लोग छठ पूजा के लिए घाट पहुंचते हैं. ऐसे में पूजा के लिए घर से ज्योति जला कर सही सलामत पहुंचना तो दूर बिना कुछ खोए शांति से पूजा करना भी मुमकिन नहीं हो पाता. घर के नज़दीक बने आर्टिफीशियल घाट सभी समस्याओं का समाधान हैं.

ये है छठ पूजा तिथि

नहाय-खाय- 24 अक्टूबर

खरना- 25 अक्टूबर

डूबते सूर्य को अर्घ्य- 26 अक्टूबर

उगते सूर्य को अर्घ्य- 27अक्टूबर

छठ पूजा 2017- मुहूर्त समय

छठ पूजा के दिन इस समय होगा सूर्यादय - 06:41 बजे सुबह

छठ पूजा के दिन इस वक्त होगा सूर्यास्त- 06:05 बजे शाम

Advertisement

छठ पर्व सूर्य देव की उपासना के लिए जाना जाता है. दिवाली के बाद सबसे बड़ा त्योहार छठ पूजा ही है. कार्तिक महीने की चतुर्थी से शुरू होकर सप्तमी तक मनाया जाने वाला ये त्यौहार चार दिनों तक चलता है. मुख्य पूजा कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की छठी के दिन की जाती है. इस साल छठ पूजा का पर्व 24 अक्टूबर से शुरु होकर 27 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. मुख्य पूजा 26 अक्टूबर को की जाएगी. माना जाता है जो व्यक्ति छठ माता की इन दिनों पूजा करता है तो छठ माता उनकी संतानों की रक्षा करती हैं.

Advertisement
Advertisement