देशभर के साथ ही दिल्ली में भी उगते सूरज को अर्ध्य देने के साथ छठ पर्व का समापन हो गया. दिल्ली में यमुना किनारे अलग अलग घाटों पर लाखों लोग रात भर से इकठ्ठा थे. गुरुवार को डूबते सूरज को अर्ध्य देने के बाद शुक्रवार सुबह जैसे ही सूर्योदय हुआ, उगते सूरज को अर्ध्य दिया गया. इस दौरान घाटों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. घाटों पर मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी तो वहीं पुलिस के जवान और गोतखोर नाव पर सवार होकर लोगों को गहरे पानी मे जाने से रोक रहे थे.
दिल्ली के सोनिया विहार और कालिंदी कुंज घाट पर सुबह 5 बजे से ही यमुना नदी का नजारा देखने लायक था. दिल्ली BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपनी लोकसभा सीट होने के चलते इस घाट पर बहुत जोर दिया. पूरी दिल्ली में गन्दी रहने वाली यमुना नदी सोनिया विहार घाट पर साफ दिखी, क्योंकि दिल्ली BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी के मुताबिक उनके खासा जोर देने पर हरियाणा सरकार ने पानी छोड़ा और इसी के चलते यमुना नदी का जल निर्मल दिखा.

पूजा के बाद घाटों पर गन्दगी
छठ पर्व की पूजा के बाद जब लोग घाटों पर से गये तो बेहद ही हैरान करने वाली तस्वीर दिखी. लोगों ने घाटों पर ही पॉलीथिन, कपड़े और दूसरी चीजों को फेंक दिया था. जिससे घाट की बेहद ही बदरंग तस्वीर नज़र आ रही थी. साथ ही में घाटों पर गन्दगी भी थी. घाटों पर छठ के बाद एमसीडी की ओर से भी साफ सफाई की कोई खास व्यवस्था नहीं दिखी.
ट्रैफिक पर असर
छठ पूजा के बाद लोग जब घरों की ओर जाने लगे तो घाटों की पास की सड़क पर ट्रैफिक बदहाल हो गया. लक्ष्मी नगर से आईटीओ जाने वाले विकास मार्ग के साथ वज़ीराबाद पुल के अलावा कालिंदी कुंज पर भी गाड़ियों की रफ्तार पर लगाम लग गया. इससे दफ्तर जाने वालों को परेशानी हुई.