GST की ऊंची दरों और इसके जटिल नियमों को लेकर दिल्ली के व्यापारियों का विरोध तेज हो गया है और कारोबारियों के शीर्ष संगठन चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इण्डस्ट्री (CTI) ने 30 जून को 'दिल्ली बन्द' की घोषणा की है.
बुधवार को कनॉट प्लेस में CTI की ओर से एक बड़ी मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में दिल्ली की लगभग 50 ट्रेड एसोसिएशन ने हिस्सा लिया और सभी कारोबारियों ने GST की ऊंची दरों और जटिल नियमों का विरोध करते हुए सर्वसम्मति से 30 जून को दिल्ली व्यापार बन्द करने का फैसला किया.
दिल्ली की लगभग 25 ट्रेड एसोसिएशन ने 30 जून को दिल्ली बन्द का समर्थन किया है. जिन ट्रेड एसोसिएशन ने दिल्ली बन्द का समर्थन किया है उनके नाम निम्नलिखित हैं...
1. ऑटोमोटिव पार्ट्स मर्चेन्ट एसोसिएशन – कश्मीरी गेट
2. ट्रैक्टर पार्ट्स एसोसिएशन – मोरी गेट
3. दिल्ली स्कूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन – करोल बाग
4. ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन – नया बाजार
5. टिम्बर मर्चेन्ट एसोसिएशन – मुण्डका
6. सर्व व्यापार मण्डल – खारी बावली
7. कैमिकल मर्चेन्ट एसोसिएशन – खारी बावली
8. ड्राई फ्रूट एसोसिएशन – खारी बावली
9. दिल्ली फर्नीचर फेडरेशन – कीर्ति नगर
10. ऑल इण्डिया इलैक्ट्रोनिक्स एसोसिशन
11. क्रेमा – लाजपत राय मार्केट
12. ऑल इण्डिया हैण्ड बैग्य एसोसिशन – नबी करीम
13. दिल्ली एम्ब्रोइडरी एसोसिएशन – सदर बाजार
14. गोटा जरी एसोसिएशन – किनारी बाजार
15. दिल्ली फुट विय़र एसोसिएशन – करोल बाग
16. फुट विय़र ट्रेडर्स एसोसिएशन – बल्ली मारान
17. जनरल ट्रेडर्स एसोसिएशन – आजादपुर मण्डी
18. ऑल इण्डिया डायमंड एसोसिएशन – करोल बाग
19. दिल्ली मार्बल एसोसिएशन
20. पेपर मर्चेन्ट एसोसिएशन – चावड़ी बाजार
21. कम्पयूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन – नेहरू प्लेस
22. ऑल इण्डिया अचार मुरब्बा मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन
23. वूमन आंत्रेप्रेन्योर काउंसिल
24. बीडनपुरा हैन्डलूम ट्रेडर्स एसोसिएशन
25. सेनीटरी एवं हार्डवेयर एसोसिएशन - चावड़ी बाजार
26. सदर थाना रोड व्यापार मंडल