scorecardresearch
 

CM केजरीवाल ने लॉन्च किया योग का डिप्लोमा कोर्स, बोले - अक्टूबर से दिल्ली को मुफ्त मिलेगा इंस्ट्रक्टर

सीएम केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में योग का डिप्लोमा कोर्स शुरू किया. यह एक साल का कोर्स होगा. इसमें फिलहाल 450 छात्रों ने एडमिशन लिया.

Advertisement
X
योग सेंटर की शुरुआत करते सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया
योग सेंटर की शुरुआत करते सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में एक साल का योग का डिप्लोमा कोर्स शुरू किया गया
  • सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने इसकी लॉन्चिंग की
  • सीएम केजरीवाल बोले कि आगे फ्री में दिल्लीवालों को योग सिखाने का प्लान

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga day 2021) से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ी घोषणा की. सीएम केजरीवाल ने सेंटर फॉर मेडिटेशन और योग विज्ञान सेंटर की शुरुआत की है. उन्होंने दिल्ली में मेडिटेशन और योग विज्ञान में एक साल का डिप्लोमा कोर्स शुरू किया, जिसमें 450 छात्रों ने एडमिशन ले भी लिया है. केजरीवाल ने कहा कि ये छात्र जब  इंस्ट्रक्टर बन जाएंगे तो दिल्ली को फ्री में योग सिखाएंगे.

दिल्ली सीएम ने कहा, 'हम सेंटर फॉर मेडिटेशन एंड योगा साइंस शुरू करने जा रहे हैं. योग दिवस को इससे अच्छे से नहीं मनाया जा सकता था.' सीएम ने कहा कि यह उनका और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का सपना था.

कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया को भारत योग सिखा रहा है लेकिन सवाल यह है कि भारत में कितने लोग योग करते हैं. उन्होंने कहा कि योग को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है और इसपर दिल्ली सरकार भी काम कर रही है.

लोगों को फ्री में योग सिखाने की तैयारी में दिल्ली सरकार

कार्यक्रम में केजरीवाल बोले, 'हमने तय किया था कि इसे स्पेसिफिक (अलग) बजट दिया जाए. कोई भी 20-25 लोग अगर अपना ग्रुप बनाकर दिल्ली सरकार को फोन करें और कहे कि हमें योग सीखना है, तो दिल्ली सरकार उनको मुफ्त में इंस्ट्रक्टर प्रोवाइड करेगी.' सीएम बोले कि इस साल बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया था लेकिन फिर कोरोना की वजह से काम रुक गया.

Advertisement

अपने इस प्लान पर सीएम बोले, '2 अक्टूबर से हम इसे जनता के बीच ले जाने के लिए तैयार हैं. आज हमारे सामने जो 450 योगा इंस्ट्रक्टर हैं, वो तैयार हो जाएंगे और 2 अक्टूबर से हम दिल्ली के लोगों को कॉल दे पाएंगे कि अगर आप अपने यहां योग कराना चाहते हैं तो हमें बताइए.'

कोरोना काल, इम्यूनिटी का जिक्र किया

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इस वक्त सबसे ज्यादा लोगों को योग की जरूरत महसूस हो रही है, क्योंकि इम्युनिटी जिस अच्छे लाइफ स्टाइल से आती है, उसमें योग भी शामिल है. केजरीवाल ने कहा कि योग से लोग मानसिक और शारीरिक दोनों ही तौर पर मजबूत होते हैं. दिल्ली सीएम बोले, 'कोरोना में सबसे ज्यादा लंग्स की समस्या होती है, ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा समस्या होती है, हम जब लोगों को पोस्ट कोविड प्राणायाम सिखाएंगे, तो इससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा.'

Advertisement
Advertisement