दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को देशवासियों से अपील की कि सोमवार को शहीद दिवस को देश दिवस के रूप में मनाया जाए. शहीद दिवस हर साल 23 मार्च को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह और उनके साथियों की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है.
केजरीवाल ने कहा, 'मैं देशवासियों से यह दिन देश दिवस के रूप में मनाने की अपील करता हूं.'
केजरीवाल ने कहा, 'हमें मिलकर देश की भलाई के बारे में सोचना है और आज के दिन देश के लिए कम से कम एक ऐसा काम करें, जो दिवंगत आत्माओं को शांति दे.'
सितंबर 1907 में जन्मे भगत सिंह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रभावशाली क्रांतिकारियों में थे, जिन्हें 23 मार्च, 1931 को राजगुरु और सुखदेव के साथ लाहौर जेल में फांसी दे दी गई थी. उनका अंतिम संस्कार पंजाब के फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला में किया गया था.
IANS से इनपुट