दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CBI पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने एक अखबार की खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया है कि CBI उनके स्टाफ को फोन पर समन दे रही है. केजरीवाल ने कहा कि इससे पहले भी कई मंत्रियों के स्टाफ को फोन पर समन दिए जा चुके हैं.
सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऑफिस में काम करने वाले कई कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है. खबरों के मुताबिक सीबीआई को केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर और घर पर छापेमारी के मामले में कुछ सवाल पूछने हैं. इसलिए केजरीवाल के अन्य स्टाफ को बुलाया जा रहा है. केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि सीबीआई ने कर्मचारियों को तलब किया है लेकिन इसके लिए कोई आधिकारिक नोटिस नहीं भेजा गया है. बल्कि फोन कर उन्हें बुलाया जा रहा है.
सीबीआई ने किया खंडन
सूत्रों की माने तो सीबीआई ने केजरीवाल के आरोपों का खंडन किया है. सीबीआई ने साफ कहा है कि किसी भी कर्मचारी को फोन पर तलब नहीं किया गया है.